कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 हेतिमपुर पकवाइनार के बीच गुरुवार को सुबह पुलिस व पशुतस्करो के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर को पैर में गोली लगने का मामला प्रकाश में आया है। वही इस मुठभेड़ में पुलिस एक सिपाही के जख्मी होने का दावा करते हुए यह भी कह रही है कि पुलिस को देख चार पशु तस्कर मौके से फरार हो गए जबकि स्थानीय लोगो मे चर्चा-ए-सरेआम है कि पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ की कहानी आधी हकीकत और आधा फसाना है।
🔴 मुठभेड़ की स्थानीय लोगो मे है चर्चा
स्थानीय लोगो मे इस बात की चर्चा जोरो पर है कि गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-28 हेतिमपुर पकवाइनार के बीच पशुओं से लदी ट्रक गोरखपुर से आ रही थी। पुलिस को देख आनन-फानन में ट्रक चालक सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर भागने के जुगत में लगा हुआ था, इसी दौरान पुलिस ने चालक को धरदबोचा और उसे अपने साथ लेकर लिंक रोड की ओर बढ़ गई। कुछ देर बाद गोली चली और गोली की आवाज सुनकर काफी लोग मौका-ए-वारदात पर पहुच गये जहां लोगो न देखा कि जिस व्यक्ति को पुलिस अपने साथ लेकर आयी थी वह जख्मी हालत मे जमीन पर पडा है। इसके बाद पुलिस ट्रक को कब्जे मे लेकर घायल तस्कर चालक को थाने ले गई। लोगो मे चर्चा है इस बात की भी है कि पशुओं से भरी ट्रक से पुलिस ने चालक के सीट पर बैठे व्यक्ति को ही अपने कब्जे में लिया था।
🔴 मुठभेड़ की पुलिसिया कहानीपुलिसिया कहानी के मुताबिक पशु तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कसया व प्रभारी स्वाट की संयुक्त टीम ने एनएच-28 पर कुशीनगर पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार मे एक ट्रक बिहार की तरफ जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ने पुलिस वालो के ऊपर ट्रक वाहन चढाने का प्रयास किया और डिवाडर को तोडते हुए वापस मुडकर गोरखपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उनका पीछा किया तो ट्रक छोडकर कुछ व्यक्ति भागने लगे। पुलिसिया कहनी मे यह भी कहा जा रहा है कि इसके बाद पुलिस टीम वाहन रोककर तस्करों का पीछा करने लगी, यह देख तस्करो ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दिया। इसके जबाब मे पुलिस टीम अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई मे फायरिंग की जिसमे एक पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया जबकि कुछ तस्कर झाड-झंखाड का फायदा उठाकर पुलिस वालो पर फायर करते हुए भाग गये। पुलिस द्वारा लिखी गयी स्क्रिप्ट मे इस मुठभेड के दौरान हेड कांस्टेबल चालक राजेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक कसया को भी चोट आयी है। 26 वर्षीय घायल व्यक्ति ने पुलिस के पूछताछ मे अपना नाम संत प्रसाद उर्फ करिया निवासी मुलानापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ बताया है। ट्रक मे 22 प्रतिबंधित पशुओ को क्रूरता पूर्वक लादा गया था। पुलिस ने पशु तस्कर के पास से एक पिस्टल व मोबाइल बरामद करने का दावा किया है। मजे की बात यह है कि कसया पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त घेराबंदी मे सिर्फ एक पशु तस्कर पकडा गया बाकी तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग कर भाग गये और पुलिस तमाशाबीन बनी रही।
🔴 अपर पुलिस अधीक्षक बोले
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने कहा कि तस्करों के खिलाफ पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां नहर की पटरी पर सुबह पुलिस ने पशु तस्करों की घेराबंदी की, तो तस्करों ने फायरिंग झोंक दिया, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक पशु तस्कर के पैर में गोली मारी जो जख्मी है जिसको जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है। पशु तस्कर ट्रक में 22 पशुओं को लादकर फोरलेन होते हुए बिहार जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment