कुशीनगर। सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल को प्रदेश की सड़कों के रख-रखाव व मरम्मत, सुदृढ़ीकरण आदि कार्यों के लिए गठित सड़क निधि के संचालन के लिए राज्यपाल की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष- 2022-23 की कार्यकारिणी में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंध समिति का सदस्य नामित किया है। उनके सदस्य बनाए जाने पर भाजपा नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है।
विधायक मनीष जायसवाल को राज्य सड़क निधि प्रबंध समिति का सदस्य बनाए जाने पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र, सांसद विजय कुमार दुबे, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, हाटा विधायक मोहन वर्मा, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा, तमकुहीराज विधायक डॉ. असीम राय, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, डॉ. सीमा गुप्ता, सुषमा शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है
No comments:
Post a Comment