माँ सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना कर भक्तो ने कराया कन्याभोज - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, April 10, 2022

माँ सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना कर भक्तो ने कराया कन्याभोज

 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो

 कुशीनगर । पूजन, हवन और कन्या भोज के साथ रविवार को नवरात्र का पारण संपन्न हो गया। आखिरी दिन मातारानी के नौंवे स्वरूप माँ सिद्धिदात्री की पूजा, दर्शन को भक्तों की भीड़ मंदिरों पर उमड़ी रही। लोगों ने माँ भवानी को भोग लगाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे भंडारों का भी आयोजन हुआ।

नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर्व पर नगर के दुर्गा मंदिर, बुढिया माई मंदिर, सायरी मंदिर, गायत्री मंदिर, खिरकिया मंदिर, खन्हवार देवी, लखराव मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं का भीड़ जुटने लगी थी। यह सिलसिला लगातार जारी रहा। लोगों ने दर्शन, पूजन, हवन किया। मातारानी को चुनरी, श्रृंगार का सामान और भोग समर्पित किया। घर व मंदिर परिसर में लोगो ने देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया। रामनवमी पर मंदिरों के बाहर बने हवन कुंड में आहुतियां देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं पूजा, हवन के बाद हलुआ और चने का प्रसाद भी वितरित किया गया। मंदिर के बाहर बैठे भिक्षुओं को भी श्रद्धालुओं ने दान कर पुण्य कमाया।

🔴 दिनभर चला हवन पूजन की दौर, लगा मेला

रामनवमी के अवसर पर रविवार को जिले भर में दुर्गा मंदिर परिसरों में मेला लगा रहा। जिले के धर्मसमधा, खन्हवार और कुलकुला देवी स्थान के अलावा सीमावर्ती बिहार प्रांत की मदनपुर देवी मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी। कई जगह श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर बकरों की बलि चढ़ाई। सभी दुर्गा मंदिरों व गांवों के कोट स्थान पर सुबह से ही महिलाओं ने हलुआ-पूड़ी की कड़ाही चढ़ाई।शनिवार की देर रात घरों में महिलाओं ने नवमी पूजा के बाद कड़ाही चढ़ाई। फिर रविवार को भोर में ही श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंचने लगे। पडरौना नगर के दुर्गा मंदिर तथा नगर से सटे खिरकिया व लखरांव मंदिर में भारी भीड़ लगी थी। नगर के गायत्री मंदिर परिसर में सुबह से ही हवन के लिए भीड़ लगी थी। यहां पूरे दिन हवन-पूजन व कन्याओं को भोजन कराने का सिलसिला चलता रहा। लोगों ने अपने घरों में भी हवन-पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराया और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा रामकोला क्षेत्र के धर्मसमधा, कसया क्षेत्र के मैनपुर कोट तथा कुलकुला देवी स्थान और कुबेरस्थान क्षेत्र के खन्हवार देवी मंदिर पर मेला लगा रहा। श्रद्धालु महिलाओं ने दर्शन-पूजन के बाद देवी को हलुआ-पूड़ी की कड़ाही चढ़ाई और प्रसाद ग्रहण किया। सभी गांवों में भी काली माता स्थान व कोट देवी स्थान पर सुबह से ही दर्शन-पूजन व कड़ाही चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया था।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here