🔴 जिले के सात विधायकों मे से तीन पर है मुकदमा दर्ज
🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर। सूबे मे चुनावी सीजन का शुभारंभ हो गया। क्षेत्र के विधायकों के साथ-साथ चुनावी महासमर मे ताल ठोकने का दावा करने वाले नेता भी अपने क्षेत्र मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मे पीछे नही है। ऐसे मे जनपद के सात विधानसभा सीटो पर चुने गए विधायकों के शपथपत्र के आधार पर एडीआर द्वारा जारी किए गये रिपोर्ट पर नजर दौडाये तो इस चुनाव मे हाटा विधानसभा से निर्वाचित हुए भाजपा के पवन केडिया सबसे अमीर और सेवरही के कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू सबसे गरीब विधायक है। वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी है जबकि पडरौना विधानसभा के विधायक व सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की हैसियत भी करोड़पति की है। इसके अलावा अन्य विधायकों की संपत्तियां एक करोड़ से कम की हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले के सात में से चार विधायक बिल्कुल बेदाग हैं। केवल तीन विधायकों पर ही मुकदमे दर्ज हैं।
काबिलेगोर है एडीआर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने बीते दिनों जनप्रतिनिधियों की संपत्ति व छवि से संबंधित अपनी रिपोर्ट जारी की है। एडीआर के रिपोर्ट अनुसार हाटा भाजपा विधायक पवन केडिया के पास 52 लाख 54 हजार 844 रुपये की चल संपत्ति है जबकि 2 करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपये की अचल संपत्तियां हैं। इनके पास कुल संपत्ति 2 करोड़ 65 लाख 79 हजार 844 रुपये की है। विधायक पवन केडिया पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हैं। जिले के दूसरे अमीर विधायक हैं पडरौना विधानसभा के विधायक व काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य है। श्री मौर्य के पास 22 लाख 80 हजार 803 रुपये की चल व डेढ करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां हैं। कुल संपत्तियां 1 करोड़ 27 लाख 80 हजार 309 रुपये की हैं। इनके खिलाफ एक मुकदमा भी लिखा गया है। इसमें हत्या के प्रयास के अलावा 332,147, 332, 353, 336 आईपीसी की धाराएं दर्ज हैं। संपत्तियों के मामले में खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी तीसरे नंबर पर हैं। इनके पास 32 लाख 77 हजार 670 रुपये की चल व 35 लाख 88 हजार 000 रुपये की अचल संपत्तियां हैं। जटाशंकर कुल 81 लाख 67 हजार रुपये की संप्पतियों के मालिक हैं। इन पर कोई केस नहीं दर्ज है। फाजिनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के पास 14 लाख 67 हजार रुपये की चल व 67 लाख रुपये की अचल संपत्तियां हैं।विधायक श्री कुशवाहा कुल 81 लाख 67 हजार रुपये की संपत्तियों के मालिक हैं। इनके खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
संपत्तियों के मामले में सबसे अंतिम पायदान पर बैठे सेवरही विधायक अजय कुमार लल्लू मुकदमे के मामले मे सबसे अमीर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के पास 3 लाख 29 हजार 72 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा यह अचल संपत्ति से बिल्कुल खाली है। यह कुल 329072 रुपये के मालिक है। इन पर कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसमें 342, 504, 506, 143, 363, 188 व रेलवे एक्ट की कई धाराएं दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment