बाथरूम मे झूलते मिली युवती की लाश - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, September 23, 2021

बाथरूम मे झूलते मिली युवती की लाश

🔴 पडरौना के छावनी स्थित यूपी बडौदा बैंक के शाखा की असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी युवती

🔴 परिजनो का दावा: मृतका एक वर्ष से थी डिप्रेशन का शिकार, लखनऊ मके निजी अस्पताल मे चल रहा था इलाज

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो

कुशीनगर। जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सखवनिया बुजुर्ग में बुधवार की सुबह एक पच्चीस वर्षीय युवती जो बैंक मे असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी संदिग्ध परिस्थितियों मे बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  परिजनों का दावा है कि वह डिप्रेशन में चल रही थीं। एक साल से उनका इलाज चल रहा था। घटना सूचना पर डाॅग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुची कुबेरस्थान पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

कुशीनगर जिले के सखवनिया बुजुर्ग निवासी आनंद मोहन सिंह की 25 वर्षीय पुत्री दीक्षा सिंह  पडरौना के छावनी मुहल्ले मे स्थित बडौदा यूपी बैंक मे असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। बताया जाता है कि बुधवार को सुबह बैंक ड्यूटी पर जाने से पहले  तकरीबन 9 बजे के आसपास दीक्षा बाथरूम में नहाने गई हुई थी। नहाने के दौरान काफी विलम्ब होने के कारण परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। बाथरूम से कोई आवाज नहीं आने पर जब परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश किया तो वह बाथरूम में दुपट्टे के सहारे छड़ की कुण्डी में फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद युवती के घर वालों ने दीक्षा को तत्काल कुण्डी से नीचे उतारा तब तक  उसकी मौत हो चुकी थी। फिर घरवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। डाॅग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के घरवालों का कहना है कि लगभग एक साल से वह मानसिक रुप से बीमार चल रही थी। उसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल से चल रहा था। युवती अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे बडी़ थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here