चार वर्षों मे उच्च माध्यमिक व तकनीकी शिक्षको के भरे गये डेढ लाख पद-सीएम - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, August 12, 2021

चार वर्षों मे उच्च माध्यमिक व तकनीकी शिक्षको के भरे गये डेढ लाख पद-सीएम

🔴 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नव नियुक्त शिक्षको को कराया उनके दायित्वों का बोध

🔴 कुशीनगर मे वितरण किया 28 माध्यमिक शिक्षको को नियुक्ति पत्र

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो रही है । उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में उच्च माध्यमिक तथा तकनीकी शिक्षकों के लगभग डेढ़ लाख पद भरे गए हैं। पूर्व की सरकारों मे अभ्यर्थियों के योग्यता  होने के बाबजूद हर चयन प्रक्रिया में बेईमानी और भ्रष्टाचार का घुन लग जाता था, लेकिन 2017 के बाद भाजपा सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई है। 

 मुख्यमंत्री गुरुवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  कुशीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, तथा लालबाबू बाल्मीकि इस कार्यक्रम से सीधे जुड़े हुए थे।   योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते कहा कि  शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि प्रयोग का माध्यम भी है। शिक्षा पुस्तक विज्ञान के साथ-साथ नए अनुसंधान एवं शोध का जरिया है। योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति, प्रदेश में निवेश की  अच्छी स्थिति, तथा इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में उत्तर प्रदेश के दूसरे पायदान पर आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति की आय बढ़ी है , अर्थव्यवस्था ने नई ऊंचाइयों को छुआ है।  आबादी में सबसे बड़े प्रदेश होने के बाबजूद अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। यहां व्यापक निवेश हो रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है, नए निवेश को आमंत्रण दिया जा रहा है, उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोग्राम के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की दर 17 फ़ीसदी से ज्यादा थी जबकि वर्तमान में यह मात्र 4.1 फीसदी है । हर स्तर पर लगातार परिवर्तन हो रहे हैं सही दिशा और सकारात्मकता की तरफ प्रदेश आगे बढ़ रहा है। शिक्षकों से उन्होंने अपेक्षा की प्रवेश से चयन की पूरी प्रक्रिया में हर स्तर पर निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरती गई है तो आप से भी अपेक्षा है कि प्रदेश के अंदर एक सकारात्मक माहौल प्रदेश के नौजवानों को दें।  मुख्यमंत्री ने शिक्षकों का दायित्व का बोध कराते हुए कहा के यदि नौ बजे विद्यालय प्रारंभ होता है तो आपको साढे बजे ही विद्यालय पहुंचना चाहिए, चार बजे विद्यालय बंद होता है तो साढे बजे आपको विद्यालय से जाना चाहिए। एक-एक कमरे को चेक करें, सफाई को चेक कर,एक एक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें, जिससे छात्र कृतज्ञता ज्ञापित करेगा और यदि लापरवाही होगी तो छात्र जिंदगी भर आपको कोसेंगे। उन्होंने कहा कि योग्य शिक्षक तभी बनेंगे जब विद्यार्थी के रूप में आप में सीखने की जिज्ञासा हो। निरंतर जानने की प्रवृत्ति होनी चाहिए।

इस मौके पर कुशीनगर जनपद से 28 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जिसमें एक प्रवक्ता तथा 27 सहायक अध्यापक हैं। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोलते हुए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री राजेश्वर सिंह ने कहा यह शुभ कार्यक्रम है। यह एक निष्ठावान व्यवस्था है। पहले की भ्रष्ट व्यवस्था से हमें निजात मिली है और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित हुई है।  शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु की महिमा, गुरु की कृपा और गुरु का आशीर्वाद बच्चों पर बना रहता है तो समाज पर इसका प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चा गुरु की शरण मे ही अपने सुन्दर भविष्य की परिकल्पना करता है। श्री सिंह ने नवनियुक्त शिक्षको से आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को पूरा करने मे अपने दायित्वों का निर्वाहन करे। 

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री लालबाबू बाल्मीकि जी ने बोलते हुए कहा कि समाज के सभी समुदाय के लोगों का आर्थिक सामाजिक और शैक्षिक विकास का कार्य  मुख्यमंत्री योगी ने किया है। उन्होंने खुद अपना उदाहरण देते हुए बताया कि मैं एक भूमिहीन व्यक्ति हूं पिछड़े वर्ग से हूं मुझे सफाई कर्मी का अध्यक्ष बनाया गया है और समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए मैं काम करता हूँ। शिक्षक  के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि शिक्षक समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए काम करते हैं, और इस क्रम में उन्होंने अपने शिक्षण जीवन के अनुभव को साझा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनको बधाइयां दी। इसके बाद  नवनियुक्त सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक पडरौना प्रतिनिधि श्री राम जी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनमोहन शर्मा, जनप्रतिनिधिगण तथा समस्त नवनियुक्त शिक्षक गण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here