शनिवार को सिर्फ दुसरे डोज के लगेगें टीके - Yugandhar Times

Breaking

Friday, August 13, 2021

शनिवार को सिर्फ दुसरे डोज के लगेगें टीके

🔴 इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दूसरी डोज़ वालों पर सरकार का फोकस

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। कोरोना की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए उत्साहित लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज़ वालों के लिए टीकाकरण निर्धारित कर दिया गया है। 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज़ लगना जरूरी है। दोनो डोज का टीकाकरण के बाद ही प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए हमारा फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए।  इसके के मद्देनजर फैसला किया गया है कि शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ के जरुरतमंदों को मौका दिया जाएगा। सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज़ की टीका लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे तथा 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एंव स्वास्थ्य के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन दिनों में भी दूसरी डोज़ वाले अपना टीकाकरण करवा सकते हैं लेकिन शनिवार को सिर्फ दुसरी डोज वाले लोगो का ही टीकाकरण किया जायेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय गुप्ता ने बताया कि शासन से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार कोविड का टीकाकरण लगवाया जा रहा है । लोगों को कोविड के टीके की दूसरी डोज अवश्य लेनी होगी। दोनों डोज लेने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। मॉस्क, दो गज की शारीरिक दूरी सहित सभी नियमों को अभी सख्ती से पालन करना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here