अपने उत्तराधिकारियों के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटे है माननीय - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 10, 2021

अपने उत्तराधिकारियों के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटे है माननीय

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । जिले में ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के लिए कई माननीयों के स्वजन चुनावी रणभूमि मे ताल ठोंक रहे है। गुरुवार को उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर पर्दे के पीछे चली रही अटकलबाजी पर विराम लगा दिया। कुछ सीटो पर सिगल पर्चा दाखिल होने से कुछ की जीत निर्विरोध जीत सुनिश्चित हो गयी है तो कुछ जगहों पर काटे की टक्कर  होंने की संभावना जतायी जा रही है। पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत पक्की करने की जुगत मे जहा सत्ताधारी दल के लोग दम-खम लगा रहे हैं। वही स्वजन को प्रमुख की कुर्सी पर बैठाने को लेकर माननीयों की साख दांव पर है।

गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में कुल 14 ब्लाक हैं, सभी सीटों पर सत्ताधारी दल भाजपा की ओर से समर्थित प्रत्याशी चुनावी मैदान मे पूरे दम-खम के साथ ताल ठोक रहे है। इसके अलावा माननीय के स्वजन भी पुरी दमदारी से चुनाव मैदान मे अपवा भाग्य आजमा रहे है। इनमें खास चेहरा है कप्तानगंज में उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह के पुत्र विशाल सिंह, खड्डा में सांसद विजय कुमार दूबे के पुत्र शशांक दूबे। रामकोला में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह उर्फ लक्ष्मण मैदान में हैं। कहना न होगा कि ब्लाक प्रमुख की कुर्सी के बहाने माननीय व पूर्व माननीय अपने उत्तराधिकारियों के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटे हैं।

🔴 छह ब्लाको मे होगा प्रमुख पद का मतदान

जनपद के कुल चौदह ब्लाको मे से उन सात ब्लाको मे चुनाव होगा जहां दो और दो से अधिक पर्चा दाखिल किया गया है। इनमे  जनपद के रामकोला, कसया, दुदही, विशुनपुरा, खड्डा व पडरौना में मतदान होगा।

🔴 आठ ब्लाको मे  निर्विरोध बने प्रमुख

नामांकन पत्र दाखिल होने की समय सीमा समाप्त होने के बाद सिगल पर्चा होने की वजह से आठ सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। कप्तानगंज से विशाल सिंह, तमकुहीराज से अनुराधा राय, फाजिलनगर से उर्मिला जायसवाल, सुकरौली से रंजना पासवान, सेवरही से अन्नु तिवारी, हाटा से आरजू राव व मोतीचक से अर्चना सिंह का सिंगल पर्चा दाखिल हुआ है। इनके खिलाफ कोई प्रत्याशी मैदान मे नही उतरने के वजह से यह सभी योद्धा ब्लाक प्रमुख के कुर्सी पर विराजमान हो गये है। इधर शुक्रवार को पर्चा वापसी के दौरान नेबुआ नौरंगिया से जूही, शकुन्तला देवी व विनीता ने अपना पर्चा वापस ले लिया। नतीजतन विन्दू देवी भी मतदान से पूर्व निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हो गयी है। इस जिले मे कुल आठ ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गये है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here