🔴 पीड़िता ने थानाध्यक्ष करुणेश प्रताप के खिलाफ एसपी से की शिकायत
🔴 एसओ की कुकृत्य को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने की फौरी कार्रवाई बैठायी जांच
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। महिलाओं सशक्तिकरण और महिलाओं के मान-सम्मान के लिए सूबे की योगी सरकार जहा तमाम महत्वकांक्षी योजना चला रही है। इसके अलावा सरकार वूमेन पावर के माध्यम से महिलाओं को नीडर बनाने का प्रयास कर रही वही दुसरी तरफ जान-माल और सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर चलने वाले खाकी के लोग ही जब महिलाओं के इज्जत - आबरू के साथ खिलवाड़ करने लगे तो फिर महिलाओं की सुरक्षा की उम्मीद किससे की जा सकती। वाक्या जनपद के रामकोला थाना का है, जहा थानाध्यक्ष करुणेश प्रताप सिंह द्वारा अपने थाने पर तैनात महिला सिपाही को अभद्र और अश्लील मैसेज भेज कर न सिर्फ परेशान कर रहे थे बल्कि अपनी बात मनवाने के लिए सिपाही का उत्पीड़न भी कर रहे थे। हालांकि मामले की जानकारी जब महकमा के विभाग-ए-शहंशाह को हुई तो उन्होंने फौरी कारवाई करते हुए एसओ को निलंबित कर दिया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि थानेदार द्वारा इस तरह की घिनौनी हरकत को अंजाम देने के बावजूद एसओ पर अब तक मुकदमा क्यो नही दर्ज किया गया।
🔴 कार्रवाई करने की धमकी देता था थानेदार
यही नहीं एसएचओ महिला पुलिसकर्मी को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रहा था। अभी कुछ दिन पूर्व ही देर से ड्यूटी पर पहुंचने के लिए एसएचओ द्वारा उसके खिलाफ कागजी कार्यवाई करने की भी धमकी दी गयी थी। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ। महिला पुलिसकर्मी भी लगातार अपने अधिकारी की ऐसी हरकतों से तंग आ चुकी थी।
🔴 पिछले महीने एक सिपाही पर भी हुआ था मुकदमाकहना न होगा कि अनुशासन की पाठ पढाने वाली पुलिस महकमा मे इन दिनों अनुशासनहीनता सर चढकर बोल रहा है। तभी तो महीना दिन पहले ऐसे ही एक प्रकरण में पटहेरवा थाने में एक सिपाही के खिलाफ उसकी ही पत्नी ने मुकदमा लिखवा था। इस सिपाही का अपने ही थाने में तैनात महिला सिपाही से संबंध था। इसकी जानकारी होने पर सिपाही की पत्नी थाने मे पहुंचकर हंगामा किया। सीओ तमकुहीराज के हस्तक्षेप के बाद उस मामले में भी सिपाही की पत्नी ने ही सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद सिपाही को भी निलंबित किया गया था।
No comments:
Post a Comment