🔴 अधिकारी 24 घंटे रखे अपना मोबाइल सक्रिय - सासंद
🔴 बैठक मे अफसरों के फोन न उठाने उठी बात , डीएम ने जल्द सुधार का दिया निर्देश
🔴युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। देवरिया सांसद के विशेष आग्रह पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जनप्रतिनिधियों की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियो ने एक स्वर मे बिजली से जुड़ी समस्याओं को एक स्वर मे उठाया। इस दौरान मनबढ अफसरों द्वारा फोन न उठाने की भी बात भी जनप्रतिनिधियों ने बडी तल्खी के साथ कही। इस डीएम ने समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित करने के लिए विद्युत निगम के अफसरों को निर्देशित किया।
बैठक में विधायकों की तरफ से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई गईं। सबसे पहले फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने जूनियर इंजीनियर विद्युत के अनुपस्थित रहने, बरसात के दिनों में पानी की समस्या, पटहेरवा में बिना जनप्रतिनिधि के संज्ञान में लाए विद्युत योजना का उद्घाटन किए जाने की शिकायत की गई। हाटा के विधायक पवन केडिया ने विद्युत मार्ग को पट्टन से सीधे हाटा किए जाने की मांग, खेतों में ढीले तारों से दुर्घटना की आशंका, जेई द्वारा फोन न उठाने, ट्रांसफार्मर के खंभे नहीं बदले और तार टूटने के बाद तत्काल ठीक न किए जाने की समस्या बताई गई। इसी क्रम मे रामकोला के विधायक रामानंद बौद्ध ने पोल लगाने में आधार तल को सीमेंटेंड कराने, जर्जर तार, विद्युत क्षमता में कमी और अधिकांश फीडरों में जेई के न होने की बात ही। जबकि कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि विद्युत कंपनियों की तरफ से आधा अधूरा कार्य किया जाता है। कई जगह तारविहीन खंभों की समस्या, विद्युत क्षमता वृद्धि कई वर्षों से लंबित, लटके तारों की समस्या से अवगत कराया। खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने बिना कनेक्शन विद्युत निगम की तरफ से बिल भेजने की समस्या बताई। कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र ने पडरौना में विद्युत समस्या से अवगत कराया।
🔴सासंद बोले- जनप्रतिनिधियो के फोन को गंभीरता से ले अधिकारीसभी विधायकों से बारी-बारी क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के बाद देवरिया सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि हमारी भूमिका जनता की समस्याओं को अफसरों तक पहुंचाने की है। उन्होंने कुछ मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। जेई या अन्य अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने की बात पर सांसद ने कहा कि अधिकारी अपना सेलफोन चौबीस 24 घंटे सक्रिय रखें और जनप्रतिनिधियों के फोन को गंभीरता से लिया जाए। ट्रांसफार्मर के खराब होने की स्थिति में तत्काल ठीक करवाने की व्यवस्था होनी चाहिए। लाइनमैन ड्यूटी नहीं करते और प्राइवेट या ठेके पर कार्य कराया जाता है, तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बरसात में फाल्ट समय से ठीक होना चाहिए।
🔴 डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश
विधायको की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अधिकारियों को समस्याओं समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने लम्बित मामलो के लिए अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। अंत मे डीएम ने आगे भी इस तरह की बैठक आयोजित किए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment