बाल अधिकार आयोग ने देवरिया एसपी को भेजा नोटिस - Yugandhar Times

Breaking

Friday, June 4, 2021

बाल अधिकार आयोग ने देवरिया एसपी को भेजा नोटिस

🔴 नाबालिक लडकियो को जबरिया उठाकर ले जाने वाली रामपुर कारखाना पुलिस का कारनामा
🔴 बच्चियों के पिता ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार " मुझे न्याय चाहिए" दोषी पुलिसकर्मियों पर अपहरण और पाँक्सो एक्ट मे मुकदमा दर्ज करने की मांग की
🔴 संजय चाणक्य 
कुशीनगर। पडोसी जनपद देवरिया पुलिस द्वारा पूछताछ के नाम पर खड्डा क्षेत्र की नाबालिग लड़कियों को जबरिया उठाकर ले जाने व थाने मे मासूम लडकियो के साथ की गयी मारपीट और गाली गलौज के मामले को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मीडिया की खबरो को संज्ञान लेते हुए  देवरिया एसपी को नोटिस जारी किया है। कहना न होगा कि देवरिया की रामपुर कारखाना पुलिस ने इन मासूमों के साथ जिस तरह का सुलूक किया, उससे हर कोई हैरान है। गंदी बाते, गाली-गलौज और मारपीट के बीच सांत घंटे का गुजरा वह लम्हा आज भी उन मासूमो के मन-मस्तिष्क मे एक खौफनाक मंजर की तरह चस्पा है। इधर मासूम बच्चियों के पिता ने मुख्यमंत्री से लगायत उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजकर दोषी सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और कार्रवाई न होने की दशा मे परिवार सहित जान देने की चेतावनी दी है। 
उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा देवरिया एसपी को भेजे गये नोटिस मे कहा गया है कि प्रकाशित समाचार से संज्ञान मे आया है कि जनपद देवरिया के रामपुर कारखाना थाने की पुलिस कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो लड़कियाँ को बिना केस दर्ज हुए जबरदस्ती घर से उठा ले गयी।  पुलिस द्वारा सात घंटे तक दोनो लडकियो के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गयी। उक्त घटना मे पीड़ित बालिकाओं के पिता ने दोषी अधिकारी व पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए बडी कार्रवाई की मांग की है। पत्रांक संख्या - रा0बा0आ/177/स्व0सं0-86/2021-22 मे उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता ने कहा कि आयोग ने मामले को  अत्यंत गंभीरता से लिया है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि प्रकरण की जाँचोपरान्त दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को त्वरित आधार पर न्याय दिलाया जाए। अध्यक्ष ने ने कृत कार्यवाही से पांच दिन के अन्दर अवगत कराने की बात दोहरायी है। 
🔴 यह है मामला
गौरतलब है कि खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पडरहवा गांव का युवक देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना क्षेत्र से किसी लड़की को भगा ले गया। आरोप है कि इसी सिलसिले में रामपुर कारखाना थाने के पुलिसकर्मी गुरुवार 27 मई को प्राइवेट गाडी से गांव मे पहुंची और आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की बजाए पड़ोस की दो नाबालिग बच्चियों को जबरदस्ती उठा ले गयी और सात घंटे तक प्रताड़ित किया। शुरू में तो किसी को पता ही नहीं चल पाया कि वर्दी पहने लोग कौन थे। लड़कियों के पिता ने खड्डा पुलिस को अज्ञात लोगों पर अपहरण की तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई, तब देर शाम पता चला कि लड़कियों को ले जाने वाले रामपुर कारखाना पुलिस के लोग थे। मामला जब तूल पकडने के साथ खड्डा पुलिस के दबाव बढने लगा तो पुलिस अपनी गलती मानते हुए दोनों लड़कियों को खड्डा पुलिस को सौंप दिया। उसके बाद खड्डा पुलिस ने लड़कियों को उनके पिता को सौंप हवाले किया। यहा बताना जरूरी है कि खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पडरहवा  गांव के निवासी प्रभू राजभर की चौदह वर्षीय व बारह वर्षीय मासूम बेटियों पर बिना किसी केस दर्ज हुए 27 मई की दोपहर में छह-सात की संख्या मे आयी रामपुर कारखाना पुलिस ने जबरदस्ती अपने प्राइवेट गाड़ी में बैठाकर ले गए थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि कक्षा दस व कक्षा छह की छात्रा, जिन्हें पूछताछ के नाम पर रामपुर कारखाना पुलिस बिना खड्डा पुलिस को बताए, जबरदस्ती ले गई थी और दबाव पड़ने पर सात घंटे बाद खड्डा लाकर छोड़ा था।
🔴 लडकियो का आरोप - गंदी बाते, गाली-गलौज और मारपीट की पुलिस
सांत घंटे तक पुलिसिया जुल्म की शिकार चौदह वर्षीय व छह वर्षीय मासूम खौफ मे है। इनका कहना है कि पुलिसवालों ने उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया। लडकियो का आरोप है कि पुलिसवालो ने गंदी बाते की, गंदी-गंदी गाली दी, बेरहमी से तमाचा मारा और बाल पकड़कर धक्का दिया। इस दौरान साथ में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने भी मारपीट की और धमकी दी कि कही मुंह खोली या शिकायत की तो स्कूल का मुंह नहीं देख पाओगी। लड़कियों का कहना है कि वह बार बार कह रही थीं कि हम लोग कुछ नहीं जानते हैं, फिर भी पुलिस कर्मी नहीं मान रहे थे, गाली देकर पीट रहे थे। 
🔴 पिता ने की मांग: पुलिसकर्मियों पर दर्ज हो मुकदमा 
पीड़ित मासूमो के पिता प्रभू सोमवार को पुन: मुख्यमंत्री से लगायत उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर अब तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है। कोरमपूर्ति कार्यवाही कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। लड़कियों के पिता ने संबंधित पुलिसवालो पर अपहरण, छेडखानी, मारपीट व पाँक्सो एक्ट के तहत मुुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने व जेल भेजने की अपनी मांग को दोहराई है। प्रभू  राजभर ने कहा कि दोनो लडकियां अभी भी सदमे मे है। उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर उन्हे न्याय नही मिला तो वह पूरे परिवार के साथ जान देने के लिए विवश हो जायेगे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here