🔴 आक्सीजन का नियमित हो आडिट
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। प्रभार सम्भालने के साथ ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम एक बार फिर कोविड नियंत्रण हेतु काफी सक्रिय एवम प्रयासरत दिखे। कोविड के बढते संक्रमण को दृष्टिगत डीएम ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में नियमित कोविड का समीक्षा बैठक कर जानकारी हासिल की और जरुरी निर्देश दिए।
डीएम श्री लिंगम की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होनें कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होनें कोरोना डयूटी में अनुपस्थित कर्मचारियों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थिति एवं विपदा की घड़ी में कोरोना ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर क्रिमिनल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। लापरवाह अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब एक तरफ कोरोना से लोगो की जानें जा रही हैं तो ऐसी परिस्थिति में आप लोग लापरवाह कैसे हो सकते हैं। ऐसा खुद के साथ भी हो सकता है। कोविड प्रबंधन में अपना महत्तम योगदान दें।
बैठक दौरान ऑक्सिजन प्रबंधन तथा ऑक्सिजन ऑडिट के लिए एक डॉक्टर तथा ऑक्सिजन को रात में मोनिटर करने के लिए लेखपाल की ड्यूटी लगेगी। डीएम ने कहा कि हर आर० आर० टी० के पास 100 मेडिकल किट होने चाहिये।दवायें एक लिफाफे के अंदर हो जिसमें प्रेस्क्रिप्शन भी लिखा होना चाहिए। लक्षण युक्त मरीज चाहे वे कोविड पॉज़िटिव न हो , सिर्फ लक्षण के आधार पर भी दवाओं को वितरित करवाया जाए.बैठक मे सीडीओ श्रीमती अनुज मलिक, जॉइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोरा, ए एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह, सीएमओ नरेन्द्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बजरंगी पांडेय समेत अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment