धरे रह गए आदेश, खूब उडी कोरोना ग9की धज्जियां - Yugandhar Times

Breaking

Monday, May 3, 2021

धरे रह गए आदेश, खूब उडी कोरोना ग9की धज्जियां

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। पंचायत चुनाव  के नतीजे धीमी गति से आने के बावजूद जनपद के चौदह विकास खण्डो मे हो रहे मतगणना मे  जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए  31207 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला हाे रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मतगणना की सशर्त इजाजत दी थी। कहा गया था कि मतगणना स्‍थल पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन कराया जाएगा लेकिन आज सुबह आठ बजे जब मतगणना शुरू हुई तो जिले के अधिकांश ब्लाक मुख्यालयों के मतगणना स्‍थलों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नज़र आईं। कोरोना बढते कहर के बाद भी प्रत्‍याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है।

गौरतलब है पडरौना विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज, विकास खंड में चल रहे मतगणना से पहले हुई जांच  के दौरान सात अभिकर्ता  संक्रमित निकले हैं। हाथरस के मुरसान स्थित मतगणना केंद्र पर ये चार कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाये गये जिन्हे सुरक्षा कर्मियों ने गेट से वापस लौटा दिया। मतगणना केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी कही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता हुआ नज़र नहीं आ रहा था। प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से सड़क किनारे जुटना शुरू हो गई थी। यहां वोटो की गिनती तकरीबन दो घंटे विलंब से शुरु हुई। स्ट्रांग रूम को करीब नौ बजे खोला गया। उसके बाद जिस मतगणना काउंटर पर मतदान कर्मी नहीं थे वहां पर रिजर्व काउंटर कर्मी को लगाया गया। मतगणना केन्द्र पर कोई भी तेजी  नहीं देखने को मिली। यहां पर मतगणना में लगे कर्मचारी अपने-अपने काउंटर पर बैलेट बाक्स का इन्तजार करते दिखे।मतगणना केंद्रों  के बाहर और अंदर कोविड प्रोटोकॉल महज रस्म अदायगी बना रहा। इसी तरह विशुनपुरा, सेवरही, तमकुहीराज, दुदही, मोतीचक, कप्तानगंज, खड्डा सहित कमोबेश सभी विकास खंडों मे जहा वोटो की गिनती हो रही थी वहा कोरोना प्रोटोकाल की खूब धज्जियां उडाई गयी और जिम्मेदार अधिकारी तमाशबीन बने रहे। 

🔴 मतगणना टेबल पर नही दिखा सेनिटाइजर

मतगणना से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइंस पालन कराने के बडे-बडे दावे किये जा रहे थे परन्तु मतगणना के दौरान के प्रशासन के सभी दावे फेल दिखे। प्रत्येक न्याय पंचायत चार टेबल लगाये थे गिने-चुने कुछ टेबलो को छोड दिया जाए तो किसी भी टेबल पर सेनिटाइजर की व्यवस्था नही गयी थी। गणना मे लगे कर्मिको जान जोखिम मे डालकर कोरोना के खौफ मे वोटो की गिनती मे पसीना बहाते दिखे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here