विधायक के बिगड़े बोलः 'माननीय गृह मंत्रीजी रुकवा दीजिए शपथ ग्रहण, कटवा दीजिए टीएमसी के गुण्डो को - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, May 6, 2021

विधायक के बिगड़े बोलः 'माननीय गृह मंत्रीजी रुकवा दीजिए शपथ ग्रहण, कटवा दीजिए टीएमसी के गुण्डो को

🔴 खड्डा विधायक का वीडियो हो रहा वायरल

🔴 विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर भी किया है वीडियो अपलोड 
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 
कुशीनगर। पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे विवाद को लेकर भाजपा की तरफ से बुधवार को कुशीनगर में नेताओं ने एक घंटे का धरना दिया था। गोरखपुर में अपने आवास के निकट धरना दे रहे खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जिसमें वे पश्चिम बंगाल में घुस आए बांग्लादेशी लोगों को कटवाने की मांग कर रहे हैं।
06 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में पहले चार मिनट तक विधायक की भाषा बड़ी संयमित हैं लेकिन अचानक उनकी भाषा बदल जाती है। पश्चिमी बंगाल का जिक्र करते हुए विधायक जटाशंकर त्रिपाठी कहते हैं कि दीदी आपको जीत मुबारक हो लेकिन गृह मंत्री जी अगर कार्यकर्ताओं की हत्या नहीं रुकी तो शपथ ग्रहण समारोह को रोकवा दीजिए, आगे टलवा दीजिए और कटवा दीजिए टीएमसी के गुंडों को, देश में घुस आए बांग्लादेशी गुंडो को।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हुए हमले के बाद यह पोस्ट अधिक लाइक व शेयर किया जाने लगा है। विधायक ने यह पोस्ट बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली थी। इस संबंध में विधायक का कहना है कि पश्चिमी बंगाल में लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन हो रहा है। देश में पहली बार चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक प्रतिशोध वश घर जलाने, हत्या करने व महिलाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का मामला सामने आया है। टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं को मारकर जीत का जश्न मना रहे हैं। आश्चर्य तो यह है कि भाजपा की जीत पर लोकतंत्र को खतरा बताने वाले पश्चिम बंगाल में हो रही गतिविधियों पर चुप हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here