अपहरणकर्ता के चंगुल से बालक मुक्त - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, January 2, 2021

अपहरणकर्ता के चंगुल से बालक मुक्त

🔴 कोचिंग सेंटर से लौट रहे 7 वर्षीय मासूम कर लिया गया था  अपहरण 

🔴 बरामद करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रूपये से किया गया पुरस्कृत

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज 

कुशीनगर। कोचिंग सेंटर से लौटते समय रास्ते मे अगवा किए गए बालक को जिले की पटहेरवा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस इस घटना के मास्टर माइंड को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 36 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी/पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पचास हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

नये साल के पहले दिन शुक्रवार को पुलिस लाइन मे मीडिया से मुखातिब होते हुए डीआईजी/पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा, स्वाट, सर्विलांस व साईबर सेल की अलग-अलग टीमें लगायी गयी थी। उन्होंने बताया कि जनपद के सीमावर्ती थानों द्वारा बार्डर पर नाकाबन्दी करते हुए सघन चेकिंग भी की जा रही थी। पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को अपहृत आदित्य को 36 घण्टे के अन्दर निकट कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित बरदान हास्पिटल से सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। डीआईजी ने बताया कि इस घटना के मास्टर माइंड व मुख्य अपहर्ता यशवन्त कुशवाहा पुत्र प्रसाद कुशवाहा निवासी सरया बुजुर्ग टोला रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना की साजिश में शामिल अन्य अपहर्ताओं को चिन्हित करते हुये गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें लगायी गयी हैं। शीघ्र ही उन सभी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। बालक  को सकुशल बरामद करने वाली को डीआईजी/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 50 हजार रूपये पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी। 

🔴 क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि पटहेरवा थाना क्षेत्र के सरेया बुजुर्ग गांव के टोला रामकोला चट्टी निवासी नौ वर्षीय बालक का बुधवार को अपहरण हो गया। वह कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। अपहरण की सूचना आम होते ही परिवार व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।

पटहेरवा थाना क्षेत्र के सरेया बुजुर्ग गांव के टोला रामकोला चट्टी निवासी मिंटू वर्मा का नौ वर्षीय पुत्र आदित्य वर्मा रामकोला चट्टी स्थित सम्राट एजुकेशनल एकेडमी में कक्षा दो का छात्र है। अपहरणकर्ताओं ने आदित्य की माँ के मोबाइल पर व्हाट्सएप काल के जरिए बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। उसके बाद   पुलिस ने इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज पहुंचकर जायजा लिया था और फिर अपह्त को पकडने के लिए चार टीम गठित की गयी थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here