🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़
कुशीनगर। जनपद के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के एकवनही भागवतपुर के टोला बेलहवा में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देख मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों की मदद से अंदर सो रहे तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आसपास के घरों के लोगों में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकवनही भागवतपुर के बेलहवा टोला में मैनेजर के घर बीते रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिजनों के अनुसार वह बगल में किसी काम से गए थे। घर में तीन बच्चे सो रहे थे। आग की लपटों को देख परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और अंदर सो रहे तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके बाद आग ने मैनेजर की झोपड़ी को आगोश में लेने के बाद बगलगीर छांगुर की झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर बाद रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ियों में रखा सामान जलकर राख हो गया और मैनेजर की झोपड़ी में बांधी गईं तीन बकरियां भी जल मरीं। पीड़ित परिजनों का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार शरीर पर कपड़ा छोड़कर कुछ भी नहीं बचा है। मैनेजर ने बताया कि दो दिन पहले घर बनवाने के लिए रिश्तेदारों से कुछ रुपया मांगकर एकत्र किए थे, लेकिन आग के कारण नगदी समेत लाखों की क्षति हुई है।
No comments:
Post a Comment