पुलिसिया दावा : 12 घंटे मे हत्यारे को किया गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, December 26, 2020

पुलिसिया दावा : 12 घंटे मे हत्यारे को किया गिरफ्तार

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जिले के कसया थानाक्षेत्र अन्तर्गत साखोपार में गुरुवार की रात में गला रेतकर हुई अधेड़ की हत्या महज 500 रुपये के लिए हुई थी। डॉग स्क्वायड की मदद से कसया पुलिस ने  बारह घंटे के भीतर इस हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। ऐसी चर्चा है कि पकड़े गए हत्यारोपी ने मृतक जयराम से अपना बकाया पांच सौ रुपये मागा था जिसे जयराम द्वारा नही दिये जाने पर गला रेतकर हत्या कर दिया था। 
गौरतलब है कि जिले के कसया थानाक्षेत्र के साखोपार में गुरुवार की रात में अपने गांव के चँवर में मछली मारने गए 50 वर्षीय जयराम चौहान की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या की सूचना पर डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पँहुची कसया थाने की पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से शुक्रवार देर शाम को बाड़ी पुल के पास से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपी की पहचान रामआशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार, थाना कसया, जिला कुशीनगर के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में हत्यारोपी रामअशीष ने जयराम की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि जयराम ने उससे पांच सौ रुपये उधार लिया था, जो कि उसके मांगने पर देने में आनाकानी कर रहा था। इससे नाराज होकर उसने जयराम की गांव के चँवर में सोते समय लकड़ी के बेट से मारने के बाद हंसिये से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। कसया पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या मे उपयोग किये गये हंसिया, लकड़ी का बेट तथा घटना के समय अभियुक्त ने जो कपडे  पहना हुआ था खून से लथपथ वह कपडे बरामद कर लिया है। इस मामले मे पुलिस ने रामअशीष हरिजन के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या  900/2020 धारा 302, 506 के तहत  मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here