अवैध अस्पताल सील - Yugandhar Times

Breaking

Monday, December 28, 2020

अवैध अस्पताल सील

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद मे अवैध रूप से संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ मिल रही शिकायतो के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं विशुनपुरा थाने के एसओ ने दुदही कस्बे में संचालित प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध रूप से संचालित हो रहे एक अस्पताल को सील कर दिया गया। मौके पर मिले अवैध अस्पताल के दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

कहना न होगा कि दुदही क्षेत्र में कई अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो डीएम भूपेंद्र एस चौधरी और सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने दुदही के प्रभारी चिकित्साधिकारी को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एके पांडेय, डॉ. जेपी शाह और एसओ विशुनपुरा संजय कुमार मिश्रा ने दुदही कस्बा स्थित अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान कस्बा में एक अस्पताल प्रथमदृष्टया अवैध मिला। अधिकारियों ने उसे सील कर दिया और दो व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि इस अस्पताल को प्रथमदृष्टया अवैध पाया गया है। इसे सील कर दिया गया है। अस्पताल के दो कर्मचारियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here