कुशीनगर। नये साल के पहले दिन अगर आप भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली का दर्शन और यहां लगने वाला मेला मे घूमना चाहते है तो मास्क लगाकर ही आये। अगर आप ऐसा नही करते है तो आपकी इंट्री नही होगी। वजह यह है कि जिला प्रशासन द्वारा कुशीनगर के नव वर्ष मेला में कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जायेगा और बिना मास्क वाले लोगो को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। 31 दिसंबर शाम को ही चिह्नित स्थानों पर बैरियर लगा दिया जाएगा।
काबिलेगोर है कुशीनगर मे नव वर्ष पर लगने वाले मेले को सकुशल संम्पन्न कराने के उद्देश्य से बीते दिनों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा द्वारा स्थानीय दुकानदारों व व्यवसायियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री बोरा ने बताया कि देवरिया मोड़, माथा कुंवर मंदिर, जेटी बाबू तिराहा और झुंगवा क्रासिंग पर बैरियर लगाया जाएगा। जिस जगह पर बैरियर लगेगा वहीं "" बगैर मास्क के मेला क्षेत्र में प्रवेश वर्जित है लिखा हुआ बड़े -बड़े फ्लैक्स लगाये जाएगें। उन्होंने बताया कि बैरियर के पास ही मास्क की दुकानें भी लगी रहेगी जिससे कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के ही वहां तक पहुंच गया तो आगे मास्क पहनकर ही प्रवेश करे। इसके अलावा मेला क्षेत्र में भी लगातार निगरानी होती रहेगी और जहां बिना मास्क के कोई व्यक्ति मिलेगा, उसे तुरंत ही मेला क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा। ज्वॉइन मैजिस्ट्रेट के अनुसार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर बैरियर पर ही लोगों को रोका भी जाएगा,ताकि मेले मे किसी प्रकार की कोई दुर्व्यवस्था उत्पन्न न हो सके। मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर लगे अफसर व कर्मचारी भीड़ का आकलन करते रहेंगे। भीड़ अधिक होने पर बैरियर पर ही लोगो को रोका जायेगा। इसके अलावा मुख्य गेट से माथा कुंवर मंदिर तक कोई नई दुकान नहीं लगेगी जो स्थायी दुकानें हैं, वे भी सफेद पट्टी के अंदर ही संचालित होंगी। लोगों की सुरक्षा और आपातकाल की स्थिति के लिए स्वास्थ्य टीम, फायर ब्रिगेड के अलावा एनसीसी कैडेट्स और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे।
🔴 पार्किंग और अन्य सुविधाओं के स्थान निर्धारित
मेला मे आने वाले वाहनों के पार्किग व अन्य सुविधाओं के लिए भी प्रशासन ने स्थान चिन्हित कर दिया है। गोरखपुर से आने वाले सभी वाहन स्टेडियम में खडे होगे। इसके अलावा देवरिया से आने वाले वाहन मैत्रेय शिलान्यास स्थल के समीप तथा पडरौना, तमकुहीराज व बिहार की तरफ से आने वाले वाहन बुद्ध पीजी कालेज व इंटर कॉलेज के परिसर में खड़े होंगे। इतना ही नही मेला मे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए नगर पालिका प्रशासन की तरफ से मेला परिसर में पेयजल के लिए चार टैंकर व मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की जायेगी। बिरला धर्मशाला में अस्थायी खोया पाया केंद्र व कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा फोरलेन पर जाम न हो, इसके लिए एनएचएआई की टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी। साथ ही वाहनों को हटाने के लिए क्रेन भी रहेगा।
No comments:
Post a Comment