व्यापारी के कारोबार से जुड़े अभिलेख साथ ले गई आयकर टीम - Yugandhar Times

Breaking

Monday, December 14, 2020

व्यापारी के कारोबार से जुड़े अभिलेख साथ ले गई आयकर टीम

🔴 अब व्यापारी को सम्मन जारी कर होगा जवाब सवाल

🔴 आयकर टीम ने व्यापारी बैंक लाकर को किया सील

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क

कुशीनगर। चार दिनों से लगातार पडरौना नगर के ट्रान्सपोर्टर व कई व्यवसाय से जुडे व्यापारी के घर व ऑफिस में चल रही छानबीन पूरी होने के बाद आयकर टीम यहां से तमाम अभिलेख भी विश्लेषण के लिए अपने साथ लेकर गई है। ऐसी सुगबुगाहट है कि इन दस्तावेजों की छानबीन के बाद व्यापारी को सम्मन जारी कर जवाब मांगा जाएगा। बताया जा रहा है कि आयकर टीम ने व्यापारी के कई बैंक लॉकर को सील करा दिया है इसके अलावा घर व ऑफिस में मिली नकदी को भी जब्त किया गया है। हालांकि जब्त की गई धनराशि का अधिकारिक विवरण अभी नहीं मिल पा रहा है। अभी इस मामले में व्यापारी का भी पक्ष नहीं मिल पा रहा है।

🔴 बुधवार से शुरू हुई थी जांच-पड़ताल

काबिलेगोर है कि शहर के व्यापारी शंकर बगाडिया व उनके पुत्रों का गोरखपुर समेत देश के कई बड़े शहरों में अलग-अलग कारोबार है। गत्ता फैक्ट्री, सीमेंट फैक्ट्री, झारखंड से नेपाल तक माल ढुलाई का कार्य समेत कई कारोबार से जुड़े इस व्यापारी के घर बुधवार की सुबह आयकर की दो टीमें पहुंची थीं। आयकर की एक टीम ने घर के बाहर पुलिस का पहरा लगाकर अभिलेखों को अपने कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। वही दूसरी टीम व्यापारी के ऑफिस पहुंचकर अभिलेखों की पड़ताल शुरू किया । घर व ऑफिस में अभिलेखों की गहनता से छानबीन करने में ही इस टीम को चार दिन का समय गंवाने पडे। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि चार दिनो के गहन जांच-पड़ताल के बाद टीम अपने साथ व्यापारी के कारोबार से संबंधित कई महत्वपूर्ण अभिलेखों को सील करके अपने साथ ले गई है। अब इसका ऑफिस में अन्य रिकार्ड के साथ विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद ही टीम अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अफसरों को देगी। विश्वस्त सूत्रों की माने तो आयकर टीम ने  व्यापारी शंकर बगाडिया व उनके पुत्रो के कई बैंक लॉकरों को भी सील किया है। इसके अलावा घर व दुकान से नकदी भी जब्त की गई है। हालांकि कितनी नकद धनराशि जब्त हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

🔴 जांच टीम से शामिल रहे अधिकारी

 इस जांच टीम में आयकर अधिकारी रवि कुमार मेहता व राममूरत के अलावा आयकर निरीक्षक आरके निषाद, दुर्गेश कुमार, अंगद गुप्ता, कमलावती यादव सीनियर टीए गौरव अग्रहरि हिमांशु आदि शामिल थे। जांच टीम ने अपनी कार्रवाई से संबंधित कोई जानकारी देने से अभी मना किया है। हालांकि आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभिलेखों के विश्लेषण के बाद व्यापारी को सम्मन जारी करके जवाब तलब किया जायेगा। इसके बाद वरिष्ठ अफसरों के निर्देशानुसार अन्य कार्रवाई शुरू होगी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here