कुशीनगर में दो और मिला कोरोना पाजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई पांच, दो हो चुके है निगेटिव - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 17, 2020

कुशीनगर में दो और मिला कोरोना पाजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई पांच, दो हो चुके है निगेटिव


🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जनपद में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या पांच हो गयी है। इनमें दो ठीक होकर घर आ गए हैं, जबकि एक्टिव केस तीन हो गए हैं।
सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि रविवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों में एक नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति है। यह मुंबई से चार दिन पहले खुद आया था। दूसरा बीस वर्षीय युवक है जो जटहा थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा का निवासी है। लक्षण दिखने के बाद दोनों के सैंपल लेकर तीन दिन पहले जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया था। दोनों सरकार की ओर से भेजे जाने वाले प्रवासी मजदूरों में शामिल नहीं हैं।
यह खुद किसी ट्रक या अन्य वाहनों से घर आए थे। दोनों गांवों को हॉट स्पॉट में तब्दील किया जा रहा है। इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री की जानकारी की जा रही है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जा रहा है। संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।  जिले में इसी माह 5 कोरोना सक्रियता मिले है। इनमे दो ठीक होकर होम क्वारन्टीन में है। तीन का इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here