गोरखपुर - बस्ती मण्डल मे कैरोना का कहर जारी....... 24 घंटे मे मिले 41 कोरोना संक्रमित - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 31, 2020

गोरखपुर - बस्ती मण्डल मे कैरोना का कहर जारी....... 24 घंटे मे मिले 41 कोरोना संक्रमित


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
गोरखपुर। लॉकडाउन खत्म होने के एक दिन पहले जहां देश में सबसे ज्यादा मरीज मिलने और मौत का रिकार्ड टूट गया, वहीं गोरखपुर-बस्ती मंडल में शनिवार को 41 संक्रमित बढ़ गए। इनमें महराजगंज में 10, देवरिया में 9, कुशीनगर में 6, गोरखपुर में 5 बस्ती में 7 और सिद्धार्थनगर में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि बस्ती के एक संक्रमित की पहले ही मौत हो चुकी है। 
गौरतलब है कि गोरखपुर जनपद में शनिवार को तीन बुजुर्ग और दो युवाओं में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इनमें चार मुंबई से आए थे। जबकि एक गाजियाबाद से आया था। राहत की बात यह है कि तीन मरीज गांव में होम क्वारंटीन थे। जबकि एक गीडा और एक 100 बेड टीबी अस्पताल में परिवार के साथ क्वारंटीन था। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 79 हो गई है।
जानकरी के मुताबिक बांसगांव के मरवटिया वार्ड नंबर छह का रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग गाजियाबाद से मोटरसाइकिल से 17 मई को बेटे के साथ निकला था। 19 को वह गांव पहुंचा और बेटे साथ होम क्वारंटीन हो गया। इस बीच ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर उसका नमूना लिया गया। इसी तरह बांसगांव के फुलहर बुजुर्ग का रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग मुंबई से बस से गांव आया।
गांव आने पर वह अपने भाई के एक मकान में अकेले क्वारंटीन हो गया। बांसगांव के 77 वर्षीय बुजुर्ग भी मुंबई से आए हैं। इसके अलावा उरुवा बुजुर्ग के परसा खुर्द का रहने वाला 24 साल का युवक मुंबई से आया था। ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर उसे डेंटल कॉलेज गीडा में क्वारंटीन किया गया था। वहीं, पिपराइच के भरपुरवा गांव के 40 वर्षीय युवक अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ मुंबई से आया था। उसे विभाग ने 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन कराया था। शुक्रवार को उसकी तबीयत बिगड़ी तो बीआरडी में भर्ती कराया गया, जहां से नमूना जांच के लिए बीआरडी भेज गया था। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज शनिवार को मिले हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here