कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने खडा किया सवाल - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, April 5, 2020

कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने खडा किया सवाल



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश मे महामारी का रूप ले चुके कोरोना  को लेकर  किया ट्विटर पर ग्राफिक्स शेयर 
राहुल गांधी बोले- ताली बजाना, दीया जलाना हल नहीं, कोरोना से जंग के लिए ज्यादा टेस्ट जरूरी
🔘युगान्धर टाइम्स न्यूज 
नई दिल्ली, जेएनएन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत में कोरोना महामारी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। अपने ट्विटर अकाउंट से एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि भारत में कोरोना वायरस (COVID19)  से लड़ने के लिए पर्याप्त परीक्षण नहीं किए जा रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में लोगों द्वारा ताली बजाना और दिए जलाना यह कोरोना संकट का समाधान नहीं है।
India is simply not testing enough to fight the #Covid19 virus.
Making people clap & shining torches in the sky isn't going to solve the problem. pic.twitter.com/yMlYbiixxW
        — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 4, 2020
राहुल गांधी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस ग्राफिक्स में लिखा है कि भारत कोरोना को लेकर ज्यादा परीक्षण नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उसमें दस लाख लोगों के बीच कराए गए परीक्षण का आंकड़ा है जिसमें दुनियाभर के देशों के साथ भारत को भी दिखाया गया है। राहुल द्वारा शेयर किए इस ग्राफिक्स में भारत प्रति दस लाख लोगों में सिर्फ 29 लोगों का ही कोरोना परीक्षण कर रहा है। वहीं, दक्षिण कोरिया ने कोरोना परीक्षण के मामले सबसे आगे है। दक्षिण कोरिया ने प्रति दस लाख लोगों में 7,662 कोरोना के टेस्ट किए हैं। इसके बाद इटली ने दस लाख लोगों के बीच 7,122 कोरोना परीक्षण किए हैं। राहुल गांधी द्वारा शेयर किेए गए इस ग्राफिक्स में भारत कोरोना परीक्षण के मामले सबसे पीछे है।
बता दें कि भारत में कोरोना महामारी एक बड़ा संकट बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से 3131लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 3131 लोगों का इलाज जारी है। 230 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 90 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 12 घंटे में 355 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार विश्व के 207 देशों में 9,76,249 मामले सामने आ गए हैं। 50,489 लोगों की मौत हो गई है।
🔴सभी भारतीय का हो कोरोना टेस्ट
कोरोना टेस्ट की दर बढ़ाने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक जनहित याचिका दायर कर मांग की गई थी कि भारत में सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाए. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है। 
🔘पीएम की दीया जलाने की अपील
कोरोना संकट के चलते देश में 21 दिनों तक लागू किए गए लॉकडाउन के नौवें दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को फिर संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की है, इसका मकसद एकजुटता का संदेश देने से है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here