कुशीनगर के विकास में भदंत ज्ञानेश्वर का अहम योगदान - सीएम योगी - Yugandhar Times

Breaking

Monday, November 10, 2025

कुशीनगर के विकास में भदंत ज्ञानेश्वर का अहम योगदान - सीएम योगी

 

🔴बौद्ध धर्मगुरु भदंत ज्ञानेश्वर को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे के मुखिया योगी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  कुशीनगर के विकास में बौद्ध धर्मगुरु अग्गमहापंडित भदंत ज्ञानेश्वर का अहम योगदान है। भदंत ज्ञानेश्वर ने अपना पूरा जीवन भगवान बुद्ध के ज्ञान और करुणा के प्रसार में समर्पित कर दिया।

सीएम योगी रविवार को  कुशीनगर स्थित म्यांमार बौद्ध विहार मंदिर मे थे जहां उन्होंने बौद्ध धर्मगुरु अग्गमहापंडित भदंत ज्ञानेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भदंत ज्ञानेश्वर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाए और पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने भदंत ज्ञानेश्वर को "बौद्ध धर्म के सिद्धांतों के प्रति आजीवन समर्पित रहने वाले प्रसिद्ध संत बताया और कहा कि बौद्ध समाज और मानवता के लिए एक "अमूल्य क्षति" है।

कहना ना होगा कि भदंत ज्ञानेश्वर, कुशीनगर बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष और म्यामांर बौद्ध विहार के प्रमुख थे। लंबी बीमारी से लडते 31 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 11 नवंबर  को निश्चित किया गया है। इस बीच उनका पार्थिव शरीर म्यामांर बौद्ध विहार मंदिर में रखा गया है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। रविवार को कुशीनगर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी म्यामांर बौद्ध विहार पहुंचकर भदंत ज्ञानेश्वर के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 इस अवसर पर  कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे, के अलावा विधायक पडरौना, कुशीनगर, तमकुहीराज, फाजिलनगर, खड्डा, रामकोला, सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण एवं कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी सहित बौद्ध भिक्षु गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here