मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवको पर चौकी इंचार्ज ने बरसाई लाठी, आधा दर्जन युवक चोटिल - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, October 25, 2025

मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवको पर चौकी इंचार्ज ने बरसाई लाठी, आधा दर्जन युवक चोटिल

  

🟡सडक पर मूर्ति रखकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ किया प्रर्दशन, कार्रवाई की मांग पर घंटो रहे अडिग 

🔴मौके पर पहुचे सदर विधायक के आश्वासन पर युवको ने किया मूर्ति विसर्जन 

🔵 ग्लोबल न्यूज 

कुशीनगर। जनपद के मिश्रौली चौकी प्रभारी ने गुरुवार की शाम शान्ति पूर्ण तरीके विसर्जित करने जा रहे युवको पर लाठी चटकाकर माहौल को घंटो गरमा दिया। हुआ यह कि बडहरागंज मे दर्जनों की संख्या युवक गाजे-बाजे के साथ माता लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के लिए निकले हुए थे इसी दरमियान मूर्ति के साथ चल रहे युवक आपस मे ही किसी बात को लेकर भिड गये यह देख चौकी प्रभारी अपना आपा खो बैठे और भीड पर लाठी चटकाना शुरू कर दिया जिसमे आधा दर्जन युवक चोटिल हो गये। नतीजतन आक्रोशित युवक मूर्ति सडक पर रख प्रर्दशन शुरू कर दिया। शुक्र है सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर विधायक मनीष जायसवाल ने समिति को युवको समझा बुझाकर शान्त किया और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर मूर्ति विसर्जित कराया। 

बतादे कि पडरौना कोतवाली व मिश्रौली चौकी अन्तर्गत बड़हरा गांव के युवक गुरुवार को सायंकाल तकरीबन साढे  पांच बजे गांव के राम-जानकी मंदिर से माता लक्ष्मी की मुर्ति  लेकर गाजे बाजे के साथ गांव से पूरब रेलवे क्रासिंग के समीप शिवमन्दिर पहुंचे और आतिशबाजी करने लगे। ग्रामीणो  के अनुसार मूर्ति के साथ मय फोर्स चल रहे चौंकी इंचार्ज मिश्रौली शनि जावला को आतिशबाजी अच्छी नही लगी और वह युवको पर अपनी नाराजगी जताने लगे तभी समिति के ही दो युवक किसी बात को लेकर आपस मे तू-तू मै-मै करने लगे यह देख चौकी प्रभारी शनि जावला अपना आपा खो बैठे और भीड पर लाठी बरसाने लगे जिसमें विकलांग अरविंद कुमार, अजीत रौनियार, अजय गुप्ता, प्रिंस रौनियार, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, विकलांग लवकुश चोटिल हो गए। इससे नाराज़ युवको ने शिवमन्दिर के समीप सडक पर मुर्ति रखकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी जब सदर विधायक मनीष जायसवाल और कोतवाल हर्षवर्धन सिंह हुई तो वह मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी युवक    चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। विधायक द्वारा काफी मान-मनौव्वल के बाद प्रर्दशनकारी किसी तरह शान्त हुए लेकिन दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडिग रहे। इसके बाद विधायक ने घायलों को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई कराने आश्वासन दिया तब जाकर प्रर्दशनकारी मूर्ति विसर्जन किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here