शैलेन्द्र शुक्ला बने माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम समिति के सदस्य - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, October 12, 2025

शैलेन्द्र शुक्ला बने माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम समिति के सदस्य

 

🔴 शिक्षक समाज मे हर्ष का माहौल 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगरडरौना नगर के हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की पाठ्यक्रम समिति का सदस्य नामित किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षक समाज व उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

विद्यालय प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत ने इस उपलब्धि पर शैलेंद्र दत्त शुक्ल का हार्दिक अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य परिषद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र मणि, नेहरू इंटर कॉलेज मंसाछापर के प्रधानाचार्य साधुशरण पांडेय, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री गोविंद मिश्र, पूर्व मुख्यायुक्त अश्विनी कुमार पांडेय, अशोक कुमार, उमेश उपाध्याय, नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज सेमरी सुकरौली के प्रबंधक बंटी सिंह तथा गांधी इंटर कॉलेज हाटा के प्रबंधक अविनाश मिश्र सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई दी। शिक्षक समाज के लोगो ने इसे कुशीनगर जनपद के शिक्षा जगत के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताया और आशा व्यक्त की कि श्री शुक्ल अपने अनुभव व समर्पण से प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here