घूसखोर लेखपाल को घूस लेते हुए एंटी करप्शन ने रंगेहाथ दबोचा - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, July 17, 2025

घूसखोर लेखपाल को घूस लेते हुए एंटी करप्शन ने रंगेहाथ दबोचा

 

🔵गोरखपुर की एंटी करप्शन की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ की बडी कार्रवाई, घूसखोरो में मचा हड़कंप 

🔴 एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल के खिलाफ नेबुआ नौरंगिया थाने में दर्ज कराया मुकदमा 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। राजस्व विभाग में चल रहे घूसखोरी के खिलाफ  भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर की टीम ने बुधवार को जनपद मे बडी कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंटी करप्शन की टीम ने पडरौना के एक लेखपाल विनय कुमार सिंह को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथो धर दबोचा। लेखपाल ने यह रकम पैमाइश के लिए मांगी थी। एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नेबुआ नौरंगिया थाने को सुपुर्द कर दिया है। इस घटना के बाद घूसखोरो में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन के हत्थे चढा लेखपाल विनय कुमार सिंह पडरौना तहसील के मटिहनियां खुर्द का रहने वाला है और वर्तमान में उसकी तैयारी पडरौना तहसील में है।

बतादे कि पडरौना तहसील क्षेत्र के गांव मड़ार बिंदवलिया के सतीश सिंह ने एक वर्ष पूर्व गांव में ही लगभग दस कट्ठा भूमि बैनामा लिया है, जिसके एक हिस्से पर गांव के ही मलाही टोला निवासी आकाश कुमार का अवैध कब्जा है। तकरीबन 15 दिन पूर्व सतीश ने संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बैनामा ली गई भूमि पर किए गए अवैध कब्जा को हटाए जाने की मांग की थी।तहसील प्रशासन द्वारा प्रकरण में लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई थी। आकाश कुमार ने लेखपाल से संपर्क कर पक्ष में रिपोर्ट लगाने को कहा। इस पर लेखपाल ने आरोपित के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 10 हजार रुपये घूस मांगा। आकाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से की। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथो पकडने के लिए योजना बनाई। निर्धारित योजना के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मौजूदगी में आकाश ने बुधवार को लेखपाल विनय कुमार सिंह से फोन पर बात कर दोपहर में पकड़ियार बाजार में मिलने को कहा। उधर शिकायत के आधार पर टीम दोपहर दो बजे पकड़ियार बाजार पहुंची। जहां चाय की दुकान में आकाश द्वारा लेखपाल विनय सिंह को दस हजार रुपये घूस देते ही निरीक्षक रामबहादुर पाल के नेतृत्व में आई टीम ने लेखपाल को दबोच लिया। निरीक्षक ने बताया कि दस हजार घूस लेते पकड़े गए लेखपाल विनय कुमार सिंह के विरुद्ध नेबुआ नौरंगिया थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here