🔵कुशीनगर मे डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन समारोह
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। भारत सरकार के केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि इतिहास और अध्यात्म की दृष्टिकोण से तथागत बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में डाकघर पासपोर्ट केन्द्र खुलना महज एक उपलब्धि नहीं है,यह एक नए भारत के उस विजन को दर्शाता है जहां पर सुशासन एक कल्पना मात्र नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के लिए एक जीवंत सच्चाई है।उन्होंनेकहा कि कुशीनगर में पीओपीएसके की स्थापना सांस्कृतिक के आदान-प्रदान और तीर्थयात्रा की बिरासत को भारत की आधुनिक वैश्विक आकांक्षाओं से जोड़ती है जो पूरे विश्व को अपने में समाहित करने की हमारी परंपरा को प्रतिबिंबित करती है।

केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह बुधवार को कुशीनगर में थे। वे रवीन्द्रनगर जिला मुख्यालय स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पहले लम्बे समय तक पासपोर्ट प्राप्त करना अपने आप में एक यात्रा करने जैसा था लेकिन आज, कुशीनगर का कोई भी किसान, मजदूर या छात्र अपनी एक दिन की मजदूरी या मानसिक शांति को बिना गंवाए इन सेवाओं का लाभ ले सकता है। मंत्री ने विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के बीच की इस महत्वपूर्ण साझेदारी को 'जनकल्याण' के लिए सरकार के दो अंगों के एकजुट होने का जीता जागता उदाहरण' बताते हुए कहा कि, भारतीय डाक के विशाल नेटवर्क का लाभ उठाते हुए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों ने डाकघरों को आधुनिक सुशासन के केंद्रों में परिवर्तित कर दिया है। उन्होने कहा कि पीओपीएसके विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के बीच साझेदारी का परिणाम है जिसका उद्देश्य पासपोर्ट सेवाओं को शहरी केंद्रों की सीमाओं से निकालकर आम नागरिकों तक पहुंचाना है। 37 पासपोर्ट कार्यालयों के अंतर्गत कुल 450 पीओपीएसके एवं 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों के साथ अब देशभर में 543 पासपोर्ट सर्विस पॉइंट्स का नेटवर्क है, जिसमें से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ के क्षेत्राधिकार में कुल 4 पासपोर्ट सेवा केंद्र एवं 33 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित होते हैं। कुशीनगर का यह पीओपीएमके क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत 33वाँ डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र है।अंत में कहा कि, मोदी सरकार में बिना भेदभाव के विकास योजनाएं और सुविधाएं आम आदमी के दरवाजे तक पहुंच रही हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्यमंत्री डा. चंद्र शेखर पेम्मासानी ने कहा कि, आज हम जो विकास का नया दौर देख रहे हैं, यह केवल तकनीक सोच का नतीजा है । संयुक्त संसदीय कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से उड़ान सेवा शुरु करने को लेकर पहल करूंगा।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, कुशीनगर सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे, सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी आदि ने भी संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment