🔴 अंडरपास और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डीआरएम से मिलकर सांसद ने जताई नाराजगी
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। रेलवे क्रासिंग के वजह से जाम की समस्या से जूझ रहे पडरौनावासियों को जल्द ही जाम की झाम से निजात मिलने की उम्मीद है। वजह यह है कि शहर के मेन क्रासिंग पर अंडरपास व नोनिया पट्टी ढाले के पास प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। इन दोनो निर्माण के लिए जैसे तैसे निविदाएं आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले दस मार्च को निविदाए खोली भी जायेगीं। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने यह कार्रवाई तब शुरू की है जब क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने तल्ख लहजे मे नाराजगी जताई है।

काबिलेजिक्र है कि पडरौना शहर के बीच में एक रेल लाइन है। जिस पर कुल पांच रेलवे क्रॉसिंग है। सुभाष चौक से कोतवाली रोड जाने के लिए मेन रोड की क्रॉसिंग पर हमेशा जाम लगता है, जबकि भूतनाथ कॉलोनी से शहर का बाइपास निकला है, जहां ट्रेन के अवागमन के दौरान क्रॉसिंग बंद होने से अक्सर जाम का सामना करना पडता है। पडरौनावासियों द्वारा नगर के सुभाष चौक रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास व भूतनाथ कॉलोनी के पास ओवरब्रिज की मांग को लेकर यहा के सांसद विजय दूबे बीते वर्ष रेलमंत्री से मुलाकात की थी। मंत्री के निर्देश पर रेलवे के अधिकारियों ने अंडरपास व ओवरब्रिज के लिए भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद यह तय हुआ कि सुभाष चौक के आगे कोतवाली रोड जाने वाली रेलवे ढाला पर अंडरपास बनेगा। इसका निर्माण रेलवे की भूमि में होगा। इसके लिए 15 करोड़ रुपये की बजट मंजूर की गयी। ओवरब्रिज का निर्माण भूतनाथ कॉलोनी के पास वाली क्रॉसिंग पर होगा। इसके लिए 65 करोड़ रुपये का बजट मंजूर है। कहना ना होगा कि शहर में मेन क्रासिंग पर अंडर का निर्माण मार्च महीने में ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा नोनिया पट्टी ढाले के पास प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी अप्रैल महीने से शुरू होने की संभावना जतायी गयी है। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है। 10मार्च ऑनलाइन निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि है।माना जा रहा है कि निविदा की मंजूरी आदि की औपचारिकताएं अधिकतम एक महीने में पूरी हो जाएंगी।

🔴एक सप्ताह के भीतर शुरू हो सकता है अंडरपास निर्माण
बताया जाता है कि बीते दिनों सांसद विजय दुबे ने रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम से मिलकर नाराजगी जताई।डीआरएम ने सांसद को बताया कि अधिकतम एक सप्ताह के बाद अण्डरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।सांसद ने कहा कि अंडरपास व ओवरब्रिज को रेलवे ने पिछले साल की मंजूरी दे दी थी। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंडरपास की टेंडर प्रकिया पूरी भी कर ली गयी थी। मगर तकनीकी कारणों से काम नहीं हो शुरू सका था।
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments:
Post a Comment