🔴जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर पांच सौ रुपये घूस लेते सलाउद्दीन का वायरल हुआ था वीडियो
🔵पीड़ित ने सलाउद्दीन के कारगुजारियों का शपथ देकर एसडीएम से की थी शिकायत
🔴पडरौना तहसील मे आउटसोर्सिंग कर्मचारी का कारनामा
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। सूबे के हुक्मरान योगी आदित्यनाथ जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे है वही जनपद के पडरौना तहसील मे कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी सलाउद्दीन जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर खुलेआम पांच सौ रुपये घूस लेकर सीएम योगी को मुह चिढा रहा हे। मजे की बात यह है कि बीते दिनो अपने पटल पर धूस लेते हुए सलाउद्दीन का वीडियो वायरल होने व शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में एसडीएम को शपथ पत्र देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नही किया गया, जो कही न कही भ्रष्टाचार के विरुद्ध सीएम के प्रयास पर पानी फेरने की ओर इशारा कर रहा है।
बताया जाता है कि घूस लेते वीडियो वायरल होने व पीड़ित द्वारा शपथ-पत्र देकर एसडीएम से शिकायत करने के बाद एसडीएम द्वारा मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बावजूद आउटसोर्सिंग कर्मचारी सलाउद्दीन आज भी अपने पटल पर कार्य करते हुए सीएम योगी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान को मुह चिढा रहा है। ऐसे मे कहना मुनासिब होगाडीएम साहब! घूस लेने वाले सलाउद्दीन पर कब होगी कार्रवाई?
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments:
Post a Comment