चिकित्सक की लापरवाही से महिला की हुई मौत, परिजनो ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, July 4, 2024

चिकित्सक की लापरवाही से महिला की हुई मौत, परिजनो ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

 

🔴सोहरौना स्थित एमएस हास्पिटल के चिकित्सको के लापरवाही का मामला

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर से सटे सोहरौना मे संचालित एमएस हास्पिटल के चिकित्सको के लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। परिजनो ने हास्पिटल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का खुला आरोप लगाते हुए रवीन्द्रनगर थाने को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है। इधर हास्पिटल प्रशासन मामले को मैनेज करने के लिए जुगाड़ लगाने मे जुटे है ऐसा सूत्रों का दावा है।

बतादे कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र व नगर के जटहां रोड स्थित मदनसेन नगर निवासी रामकिशोर ने रवीन्द्रनगर थाने को दिये तहरीर मे कहा है कि 29 जून की रात उनकी पत्नी गीता देवी की तबीयत बिगड़ गयी उनको सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गयी। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज गये जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रामकिशोर ने कहा कि जब वह गोरखपुर जाने के लिए बाहर निकले तो वहां चार-पांच की संख्या में कुछ लड़के खड़े थे, जो प्राइवेट हास्पिटल के दलाल थे इसमें से एक लड़के ने अपना नाम किशन कुशवाहा बताते हुए हमे आपना परिचित बताकर मेरी पत्नी गीता देवी का इलाज आयुष्मान योजना के तहत कराने का झांसा देकर अपने निजी वाहन से लेकर रविंद्रनगर से सटे सोहरौना स्थित एम एस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। उसके बाद बार-बार पैसे की डिमांड की जाने लगी, यह कहने के बावजूद भी कि यहां आयुष्मान योजना से इलाज करने का वादा किया गया है इसके बाद भी हजारों रुपये वसूल लिए गए। उन्होंने तहरीर मे आगे  कहा है कि बीते 1 जुलाई की आधी रात के बाद मरीज की तबियत बिगड़ता देखकर उन दलालो ने मरीज को अपने निजी वाहन से ले जाकर पुनः जिला अस्पताल पर छोड़ दिया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद रामकिशोर ने दलालों पर एमएस हास्पिटल में आयुष्मान योजना से इलाज का झांसा देने और एमएस हास्पिटल हास्पिटल चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।

🔴 थानाध्यक्ष बोले

 थानाध्यक्ष रवीन्द्रनगर विनय कुमार मिश्र का कहना है मामले में तहरीर मिली है, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।  मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

🔴 मैनेज मे जुटा है हास्पिटल प्रशासन 

विश्वस्तर सूत्रों का कहना है कि एमएस हास्पिटल का प्रबंध तंत्र और दलाल परिजन सहित पुलिस विभाग को मैनेज करने की जुगाड़ लगाने मे जुटे है। ताकि मामला रफा-दफा हो जाये। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन मैनेज होता है।

Z, 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here