🔵 संजय चाणक्य
कुशीनगर । एक तरफ सूबे के वजीरेआला नौकरशाह को किसी भी हाल में जनप्रतिनिधियों कि उपेक्षा नही करने की हिदायत दे रहे है वही दूसरी तरफ पडरौना विद्युत वितरण खण्ड के जूनियर इंजीनियर सरताज अली, सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल के निर्देश को विगत एक पखवाड़े से ठेंगा दिखा रहे है। ऐसी चर्चा है कि जेई सरताज अली किसी राजनीतिक पार्टी के खास समर्थक है और वह योगी सरकार की छवि खराब करने के लिए नगरवासियों को लो-वोल्टेज की समस्या व विधायक के निर्देश को नजरअंदाज कर रहे है। ऐसे मे सवाल यह उठता है कि क्या जेई सरताज अली को मुख्यमंत्री का भी खौफ नही है ?
काबिलेगौर है कि सूबे की योगी सरकार बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 18 और शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है लेकिन जिले में बिजली विभाग के जिम्मेदार व पडरौना में तैनात मनबढ जेई सरताज अली की मनबढई के कारण सरकार का यह दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। कहना न होगा कि शहर से लेकर गांव तक लोग बिजली कटौती और लो-वोल्टेज आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं। बार-बार बिजली कटौती व लो वोल्टेज से जहां बिजली से चलने वाले उपकरण खराब हो रहे हैं वही गर्मी से बेहाल लोगों का दिन और रात में जीना मुहाल हो गया है। नतीजतन दिन तो किसी तरह कट जा रहा है, लेकिन रात की कटौती और लो वोल्टेज के वजह से आम लोग रात में ढिबरी वाले बिजली की रोशनी मे सडको पर टहलने के लिए मजबूर है।
🔴 जेई सरताज अली की मनबढईबता दे कि बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर पडरौना नगर के बेलवा चुंगी के लोगो ने सदर विधायक मनीष जायसवाल उर्फ मंटू से गुहार लगाई थी। इसी दरम्यान बाईपास रोड, डाँ. बीके सिंह के हास्पिटल के बगल में स्थित 250 केबी का ट्रान्फार्मर जल गया। इसकी जानकारी जब सदर विधायक मनीष जायसवाल को हुई तो वह मौके पर पहुंचकर जेई सरताज अली के सामने अधिशासी अभियंता से 250 केबी के स्थान पर 400 केबी ट्रान्फार्मर लगाने का निर्देश दिया और बेलवा चुंगी के उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से विधायक ने डेढ सौ केबी अतिरिक्त वृद्धि के साथ लगाने वाले चार केबी ट्रान्फार्मर से बेलवा चुंगी के उपभोक्ताओं का कनेक्शन जोडने की बात भी कही। इसके बाद विधायक मनीष जायसवाल ने जेई सरताज अली को स्पष्ट निर्देश दिया कि चार सौ केबी का ट्रान्फार्मर लगते ही तत्काल प्रभाव से बेलवा चुंगी बाईपास रोड के उपभोक्ताओं का कनेक्शन इस ट्रान्सफर्मर से जुड जाना चाहिए। इस पर जेई ने दो दिन के भीतर कनेक्शन जोडने का आश्वासन दिया। किन्तु अफसोस एक पखवाड़े से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद आज तक जेई सरताज अली ने विधायक के आदेश अनुपालन नही किया। बताया जाता है कि बिजली उपभोक्ता विधायक से कई बार शिकायत किये कि अभी तक जेई सरताज द्वारा चार सौ केबी ट्रान्सफार्मर से बेलवा चुंगी के उपभोक्ताओं का कनेक्शन नही जोडा गया है। उपभोक्ताओं के शिकायत पर विधायक भी लगातार जेई सरताज अली को सेल फोन के माध्यम से निर्देशित करते रहे है। बावजूद इसके इस मनबढ जेई पर विधायक के आदेश का आज तक कोई असर नही पडा।
🔴 सरकार की छवि कर रहै है खराब
चर्चा है कि फैजाबाद क्षेत्र के निवासी पडरौना विद्युत वितरण खंड के जेई सरताज किसी राजनीतिक दल के खास समर्थक है। सूबे मे भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने की गरज से यह न सिर्फ सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करते है बल्कि बिजली की समस्या (लो वोल्टेज और विद्युत आपूर्ति ) का समाधान भी अपने हिसाब से करते है।
🔴 उपभोक्ता बोले
उपभोक्ता सुरेश, संतोष, संजीव, मनोज का कहना है कि जेई से जब कहा गया कि विधायक जी लोड कम करने के लिए बेलवा चुंगी के उपभोक्ताओं का चार सौ केबी वाले ट्रान्फार्मर से कनेक्शन जोडने के लिए कहे थे क्या हुआ, इस पर जेई कहते विधायक जी का काम है कहना, हमारा काम है सुनना , जो जरूरी होगा पहले वह काम होगा। उपभोक्ताओं के अनुसार लो वोल्टेज के चलते बिजली रहने पर भी पंखा और कूलर नही चल रहा है। उपभोक्ताओं ने लगातार कटौती व लो-वोल्टेज की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment