🔴 नेबुआ नौरंगिया थाने का मामला
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में एक आरोपी प्रेमी युवक ने जहर खाकर अपनी इहलीला खत्म करने की कोशिश की है। युवक द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन मे नौरंगिया पुलिस ने बेहोशी हालत में प्रेमी युवक को कोटवा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने युवक की गंभीर हालत को देखते हूए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल का है जहां ब्रजेश पुत्र रमेश पर मुकामी पुलिस नेपडोसी गांव कि एक महिला के तहरीर पर ब्रजेश के खिलाफ लड़की भगाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रेमी-युगल को बरामद कर लिया था। बताया जाता है कि ब्रजेश प्रसाद पडोसी गांव की एक युवती को चार माह पूर्व लेकर फरार हो गया था। प्रेमिका के माॅ की तहरीर पर नौरंगिया पुलिस ने प्रेमी ब्रजेश पर लडकी भगाने सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे की जांच कर रहे आशुतोष जायसवाल ने रविवार की शाम प्रेमी-युगल को बरामद कर लिया इसके बाद पुलिस द्वारा प्रेमी-प्रेमिका से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान प्रेमिका ने अपने प्रेमी ब्रजेश के पक्ष मे बयान दिया था। कहा जा रहा है कि कानूनी कोरमपूर्ति और बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने प्रेमी को छोड दिया था। मंगलवार को सुबह थाने गेट के अन्दर प्रेमी ब्रजेश बेहोश पाया गया जिसे देखकर चौकीदार ने शोर मचाया जबकि वही दूसरी तरफ चर्चा यह है कि पुलिस के रवैया से तंग आकर प्रेमी ने अपनी इहलीला समाप्त करने की गरज से थाना परिसर में जहर खा लिया। सच्चाई क्या है यह गहन जांच का विषय है। इधर प्रेमी की हालत बिगड़ती देख थाने मे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस आनन-फानन मे युवक को बेहोशी हालत मे कोटवार स्थित सीएचसी ले गयी जहां चिकित्सको ने युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची और इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती करायी, जहां युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की मानिटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल कर रहे है वह थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह से पल-पल जानकारी लेते रहे। इस संबंध मे नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि मामले मे युवती को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया था। इसी बीच मंगलवार को युवक थाने के सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बाहर से आया और अचानक थाना परिसर मे बेहोश होकर गिर गया जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मंगलवार सुबह मामले का आरोपी नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में पहुंचा और जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसकी हालत बिगड़ती देख थाने में अफरातफरी मच गई और उसे कोटवा के सीएचसी इलाज के लिए भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में एसओ नेबुआ नौरंगिया हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि मामले में आज लड़की को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया था। इसी बीच आज सुबह आरोपी थाने के गेट के अंदर पहुंचा और जहर खा लिया। अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment