🔴डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली का शुभारंभ
🔴 रैली में छात्रों ने किया 01 जून को सभी से मतदान करने की अपील
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पडरौना नगर के बावली चौक पर शनिवार को आयोजित मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी पंक्तियों को गुब्बारे के साथ आसमान मे उडाकर किया। इसके बाद परिवहन निगम की बसों, ई-रिक्शा एवं नगर पालिका के समस्त वाहनों पर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 1 जून को सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाया। तत्पश्चात जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। जागरूकता रैली की अगुवाई स्वयं डीएम कर रहे थे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी स्कूल - कॉलेज के शिक्षक छात्र छात्राओं के साथ पथ संचलन करते हुए पहले मतदान, फिर जलपान, 1 जून को करें मतदान बढ़ाएं, कुशीनगर की शान सहित तमाम स्लोगन व जन जागरूकता संदेश देते हुए सुभाष चौक पहुंचे । इस दौरान स्कूली छात्रों के हाथो मे मतदाता जागरूकता से संबंधित लिखी स्लोगन वाली तख्तीया लोगों को आकर्षित कर रही थी। सुभाष चौक पर हनुमान इंटर कॉलेज की छात्राओ ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मे जिलाधिकारी ने 1 जून को वोट देने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस कडी को आगे बढाते मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा , अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में हनुमान इंटर कालेज और उदित नारायण इंटर कालेज के स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेटों व विभिन्न विद्यालयो के छात्रों की उपस्थित सराहनीय रही।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर व्यास नारायण उमराव, तहसीलदार पडरौना सुमित सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम, एडीआईओ राहुल कुमार, खंड विकास अधिकारी पडरौना सुशील अग्रहरी, खंड विकास अधिकारी विशुनपुरा सुशील सिंह, जिला सचिव स्काउट गाइड एवम प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कालेज शैलेंद्र दत्त शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका, प्रधानाचार्य उदित नारायण इंटर कालेज अरविंद सिंह, राजीव यादव, अजय सिंह, मृगेंद्र राव, विशाल राव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment