अनुकरणीय है पं. अनिरुद्ध शुक्ल का व्यक्तित्व - आरपीएन सिंह - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, March 21, 2024

अनुकरणीय है पं. अनिरुद्ध शुक्ल का व्यक्तित्व - आरपीएन सिंह

 

🔴 शिक्षाविद पं अनिरुद्ध शुक्ल की 83वीं जयंती समारोह

🔴 दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी थे पं शुक्ल: मनीष जायसवाल

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। राज्यसभा सदस्य व भारत सरकार के पूर्व गृहराज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के महान शिक्षाविद शिक्षण संस्थानों के संस्थापक, प्रधानाचार्य व प्रबंधक रहे पं अनिरुद्ध शुक्ल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। इनका कठोर अनुशासन, शिक्षा की उच्च गुणवत्ता व संवेदनशीलता के प्रतिमूर्ति स्वर्गीय शुक्ल का व्यक्तित्व अनुकरणीय रहा। इनके व्यक्तित्व की विराटता है कि पूर्वांचल के सभी जिलों से शिक्षा क्षेत्र की विभूतियां यहां उपस्थित हैं।

राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह गुरुवार को मंसाछापर स्थित नेहरू इंटर कालेज मे आयोजित पं. अनिरुद्ध शुक्ल की 83वीं जन्म जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पं. शुक्ला के साथ व्यतीत किये बहुमूल्य क्षणो को रेखांकित करते हुए कहा कि वर्ष 1996 से में पं शुक्ल जी के संपर्क में रहा। उन्होंने राजनीतिक दृष्टि भी मुझे प्रदान की। उनसे मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव रहा। वह समाज के कैसे सुखी रखा जुए, इसके लिए प्रयासरत रहते थे। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अनुकरणीय योगदान दिया। उनके सुपुत्र शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने बहुत समृद्ध कार्यक्रम किया है। जिसमे समाज के सभी उपांग मौजूद हैं। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल उर्फ मंटू ने कहा कि पं शुक्ल दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी थे। वह जो ठान लेते थे, उसे पूरा करके चैन लेते थे। उन्होंने शिक्षा से वंचित इस क्षेत्र में संस्कारवान पीढ़ियों के निर्माण किया। वह शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि पं शुक्ल ने नारायणी के इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जलाई। जिसका लाभ पीढियां ले रही है। श्री पांडेय ने कहा कि हम बचपन मे आते थे, तो देखता था कि उनके कार्यकाल में गजब का अनुशासन देखता था।समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल ने कहा कि पं शुक्ल ने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। वह आगामी पीढ़ियों के लिए नजीर है। पं शुक्ल का समाज को शिक्षित करने का जो जज्बा था वह देखते बनता था। पूर्वांचल महोत्सव के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार विनय राय ने कहा कि पं अनिरुद्ध शुक्ल ने शिक्षा, खेल व अनुशासन के क्षेत्र में जो प्रतिमान स्थापित किया है, वह कठिन कार्य था। उस दौर में जबकि संसाधनों का घोर अभाव था। फिर भी संस्कारवान युवा पीढ़ी के निर्माण के बड़ा कार्य किया है।   यूएनपीजी कालेज की प्राचार्य डॉ ममता मणि त्रिपाठी ने जन्मजयंती समारोह को आने वाली नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा देने वाला बताया। समाज के विभिन्न क्षेत्रो के विशिष्ट जनों का सम्मान करना बहुत अच्छी परंपरा का निर्वहन है। समारोह को पं शुक्ल के सुपुत्र हनुमान इंटर कालेज, पडरौना के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया,जबकि नेहरू इंटर काले मंसाछापर के प्रबंधक डॉ विजय दत्त शुक्ल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी भोजपुरिया ने किया। समारोह को माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शिवकांत ओझा, शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री रविन्द्र त्रिपाठी, प्रधानाचार्य परिषद के  प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षा के जिला समन्वयक विष्णु प्रभाकर पांडेय, हनुमान इंटर कालेज के प्रबंधक मनोज शर्मा, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मणि त्रिपाठी, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल आदि ने संबोधित किया। समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ गोरख राय, रियल पैराडाइज एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता पांडेय, प्रधानाचार्य अश्विनी पांडेय, डॉ. गिरिजेश पाण्डेय, डॉ संजीव समन, समाजसेवी सुधीर शाही, प्रधानाचार्य डॉ मनीषा शाही प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

🔴 किया गया सम्मानित 

कार्यक्रम मे विद्यालय प्रशासन की ओर सें विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने, प्रतियोगी परीक्षा मे सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के साथ शिक्षा चिकित्सा, पत्रकारिता सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो सम्मानित किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here