🔵पडरौना के पिंजरापोल गौशाला मे जिलाधिकारी ने गौमाता की पूजा-अर्चना कर खिलाया गुड, केला और हरा चारा
🔴पडरौना व रामकोला गौशालाओ का किया गया निरीक्षण, पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए डीएम ने दिया निर्देश
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व पर पडरौना नगर के पिंजरापोल गौशाला एवं रामकोला स्थित गौ संरक्षण केंद्र पहुचकर निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने गौमाता की पूजा-अर्चना कर गुड़ , केला और हरा चारा खिलाया।
गौवंशो का हाल जानने के लिए डीएम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सर्वप्रथम पिंजरापोल गौशाला पहुचे। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशो की संख्या,पशु आहार, भूसे की पर्याप्त उपलब्धता, हरा चारा की व्यवस्था, पेय जल की उपलब्धता तथा साफ सफाई की व्यवस्था के अलावा पशुओं के चिकित्सा संबंधित सुविधाओं का जायजा लेते हुए पशुओं को बेहतर ढंग से देखभाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पिंजरापोल गौशाला में कुल पशुओं की संख्या, लंपी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकृत किये गये पशुओं को संख्या, टीकाकरण के लिए गठित टीम एवं संक्रमित पशुओं की जानकारी हासिल की।
🔴पिंजरापोल गौशाला में 590 गोवंश संरक्षितनिरीक्षण के दरम्यान पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सात एकड़ मे बने पडरौना के पिंजरापोल गौशाला में कुल 590 गोवंश संरक्षित है। इसमें 202 गाय ,19 नदी सांड, 179 बछिया एवं 190 बछड़े हैं। उन्होंने बताया कि 2500 क्विंटल भूसा गोदाम में संरक्षित है जिसमें से प्रतिदिन 20 क्विंटल भूसा, 5 क्विंटल चोकर, दो ट्राली हरा चारा एवं 20 किलो गुड़ गोवंशों को दिया जाता है। पशु चिकित्साधिकारी ने आगे बताया कि 17 एकड़ में हरे चारे की खेती की गई है। वर्तमान में 36 गोवंश लंपी बीमारी से प्रभावित होकर संक्रमित है, उन्हें गौशाला के फार्म पर आइसोलेट कर उनके लिए अलग से श्रमिको द्वारा उचित खान पान चारे आदि की व्यवस्था कर देखभाल की जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी पडरौना को खाली पड़े भूमि की पैमाइश कराकर उपलब्ध भूमि पर नेपियर घास, हरे चारे बोये जाने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने पडरौना नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को गौशाला मे फॉगिंग कराने, नियमित रूप से साफ सफाई रखने, पशुओं को उचित मात्रा में भूसा, चोकर ,गुड़ एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
🔴लंपी बीमारी से संक्रमित पशुओं को करे आइसोलेटडीएम ने लंपी बीमारी से संक्रमित पशुओं को आइसोलेट कर अलग रखने और उनकी खान-पान की उचित व्यवस्था व समुचित चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सीवीओ रविन्द्र सिंह को गो संरक्षण केंद्र के लिए पशु चिकित्सक को नियमित उपस्थिति होने का निर्देश दिया।
🔴जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
जिलाधिकारीने सीवीओ व उपजिलाधिकारी को ब्लॉक एंव तहसील स्तर पर टीम गठित कर लंपी बीमारी से बचाव एवं सुरक्षा के उपायों बताने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर बीमारी की रोकथाम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा जिन ग्राम पंचायतो में लंपी बीमारी अभी नहीं फैली है वहां पर वृहद स्तर पर टीम गठित कर वैक्सीनेशन व टीकाकरण का कार्य तेजी से कराया जाये, ताकि यह रोग फैलने न पाए । डीएम ने किसान एवं पशुपालक से अपील लंपी बीमारी से बचाव के लिए पशुओं कै टीकाकरण कराने एंव लंबी बीमारी से संक्रमित पशुओं को आइसोलेट कर स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखने की अपील की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण जगदीश त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह , सूचना अधिकारी सहित चिकित्सक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment