🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के कुबेरस्थान स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही के वजह से सोमवार की देर रात प्रसव के बाद नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। बताया जाता है कि अस्पताल में प्रसव के बाद अचानक नवजात की स्थिति बिगड़ने पर अपनी कमी छिपाने के लिए अस्पताल के लोगों ने नवजात को बिना ऑक्सीजन लगाए ही उसे किसी दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पडरौना ले जाते समय रास्ते में ही नवजात शिशु की मौत हो गई। किसी ने अस्पताल में हंगामे का वीडियो डीएम और सीएमओ को ट्वीट कर दिया। सीएमओ के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम पहुंचे एसीएमओ डॉ. आरडी कुशवाहा ने उस अस्पताल को सील कर दिया। इसके अलावा उस हास्पिटल के बगल में ही मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे अस्पताल को भी सील कर दिया।
एसीएमओ की माने तो कि अस्पताल जिस डॉक्टर के नाम से है, वह इलाज के दौरान मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी अस्पताल में थीं। बिना डॉक्टर के ही मरीज का इलाज किए जाने और उस दौरान लापरवाही से नवजात की मौत हो जाने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके बगल में ही फैयाज मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक भी संचालित हो रहा था। वहां बिना लाइसेंस का अस्पताल संचालित मिला। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस की भी वैधता भी समाप्त हो गई थी। नवीनीकरण भी नहीं हुआ था।
सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों की ओर से संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है तो आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment