बेकाबू ट्रक डिवाइडर से टकराकर फोरलेन पर पलटा, चालक गंभीर - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 1, 2023

बेकाबू ट्रक डिवाइडर से टकराकर फोरलेन पर पलटा, चालक गंभीर

🔴चालक की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर 

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो न्धर टाइम्स व्यकुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली के समीप शनिवार को डिवाइडर से टकराने के बाद तेज रफ्तार की ट्रक फोरलेन पर पलट गयी । शुक्र है ऊपर वाले कि ट्रक के चपेट में लोग नहीं आए अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। ट्रक में फंसे चालक व खलासी को निकाल पुलिस अस्पताल ले गई, जहां चालक की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। क्रेन की मदद से ट्रक को फोरलेन से हटाया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।

बतादे कि गोरखपुर की तरफ से आ रहा ट्रक कोतवाली के ठीक सामने एकाएक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद फोरलेन पर पलट गया। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना देख कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुच गयी। लोगों के सहयोग से ट्रक में फंसे चालक 35 वर्षीय हामिद व 32 वर्षीय खलासी शहनवाज  निवासी पिठौरा थाना पिठौरा जिला मेरठ को बाहर निकाल पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। चालक के सिर व सीने में गंभीर चोट देख डाक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया जबकि खलासी को सामान्य चोट आई थी जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि क्रेन की मदद से पुलिस ने फोरलेन के उत्तरी लेन पर पलटे ट्रक को किनारे करा आवागमन बहाल कराया। शहनवाज ने बताया कि बिजनौर से हरी मिर्च लोड कर वह असम जा रहा था। 

🔴 सीओ बोले-

सीओ कुंदन कुमार सिंह का कहना है कि क्षतिग्रस्त ट्रक को किनारे करा आवागमन बहाल करा दिया गया है। चालक के स्वजन व ट्रक मालिक को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

🔴 चालक की सूझबूझ टली दुर्घटना 

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पीछे रोडवेज की बस चल रही थी। संयोग ठीक रहा कि डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक जब पलटा तो बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक लिया और बडा हादसा टल गया। ट्रक व बस के बीच 10-15 मीटर का ही गैप था।  बस में 40 से अधिक लोग सवार थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here