प्रत्येक वार्ड में लगेगा निशुल्क आरओ एटीएम - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 13, 2023

प्रत्येक वार्ड में लगेगा निशुल्क आरओ एटीएम

  

🔴बोर्ड की बैठक में पच्चीस परियोजनाओं के प्रस्ताव पारित

🔴 नगर पंचायत दुदही की पहली बैठक

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । जनपद के नगर पंचायत दुदही में  पहली बोर्ड की बैठक सभी नवनिर्वाचित सभासद के साथ नगर पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शायदा खातून की अध्यक्षता मे आहुत की गयी बैठक में कुल 25 परियोजनाओं के प्रस्ताव सदस्यों की सर्वसम्मति से पारित किए गए। नगर अध्यक्ष ने विकास के नए आयाम स्थापित करने में सभासदों के साथ मिलकर काम करने तथा अपने विजन के बारे में सभासदों को बताया। 

राष्ट्रगान के साथ बैठक की शुरुआत की गयी। इसके सभासदों के द्वारा लाए गए कुल 25 परियोजनाओं के प्रस्ताव को सदस्यों की सहमति से पारित किया गया।  नगर में नवनिर्वाचित बोर्ड के सदस्यों ने नगर को साफ सुथरा तथा बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर संतृप्त कराए जाने की बात रखी।  बैठक में बिजली के पोल सुव्यवस्थित करने, स्ट्रीट लाइट लगाए जाने, आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की और भर्ती करने,  वाटर एटीएम मशीन लगाने, प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन,  हर घर डस्टबिन वितरण ,इंडिया मार्का पंपों के मरम्मत, प्रत्येक वार्ड में आरओ वाटर मशीन लगाए जाने, नगर पंचायत क्षेत्र के पोखरों के सुंदरीकरण,  ओपन जिम पार्क निर्माण तथा पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाने के प्रस्ताव पर एक राय से सहमति जताई गई। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों  पर सदस्यों ने सुझाव भी दिए।  बैठक में सभासद बृजेश गुप्ता ने मुख्य मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के क्रम में ब्रेकर लगाए जाने,  सभासद उमेश चौरसिया ने  जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने , सभासद उपेंद्र गुप्ता ने प्रकाश की व्यवस्था , सभासद भोला ने हाई मास्क लाइट दुरुस्त कराने , सभासद विनय पटेल ने आर ओ वाटर एटीएम के मरम्मत तथा निशुल्क करने,सभासद गुड्डी देवी जायसवाल  ने संपर्क मार्गो को सीसी कराने, सभासद शुशीला देवी जायसवाल ने जर्जर विद्युत तारो तथा मोबाइल ट्रांसफार्मर, सभासद फैयाज ने पोखरों के सुंदरीकरण ,सभासद अन्नू देवी मद्देशिया  ने हर घर कूड़ा उठाए जाने ,सभासद सपना देवी ने इंडिया मार्का पंपों के रिबोर कराने ,सभासद सुन्नेशा ने संपर्क मार्गो को पक्का किए जाने, सभासद दिवाकर गुप्ता ने ओपन जिम लगवाने ,सभासद बुधन प्रसाद ने पार्क निर्माण तथा सभासद शंभू जायसवाल ने पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाने जैसे बुनियादी मुद्दों पर अपने सुझाव रखे।

बैठक को अधिशासी अधिकारी रवि पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड के द्वारा पारित प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। नगर अध्यक्ष शायदा खातून ने नगर के चहुंमुखी विकास के लिए अपने विजन से सभासदों को अवगत कराया।  उन्होंने कहा कि सभी सभासदों के साथ मिलकर एक बेहतर और विकसित दुदही का निर्माण करना है। अंत में उन्होंने सबके प्रति  आभार किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here