आपरेशन त्रिनेत्र की सफलता से ही अपराध और अपराधियों पर कसेगा शिकंजा - अखिल कुमार - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, June 15, 2023

आपरेशन त्रिनेत्र की सफलता से ही अपराध और अपराधियों पर कसेगा शिकंजा - अखिल कुमार

🔴 चौक चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लग जाने से अपराध में आएगी कमी- सांसद 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर। अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र की शुरुआत गोरखपुर से शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री की मंशा सुरक्षित शहर बनाने की है। जिसके क्रम में ऑपरेशन त्रिनेत्र को सभी बड़े महानगरों में भी संचालित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह जनहित का कार्य है। इस कार्य में जनता की सहभागिता जरूरी है।
अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार गुरुवार को कुशीनगर के एक होटल मे आयोजित ऑपरेशन त्रिनेत्र संवाद गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। गोष्ठी में ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता के लिए गाँव, शहर के मुख्य चौराहो व घरों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने की योजना पर संभ्रांतजन, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधानों की सहभागिता पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से गोरखपुर में अपराधों में भारी गिरावट आयी है। एडीजी ने सभी संभ्रांत नागरिक, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आएं और इस कार्य मे सहभागी बनें। उन्होनें कहा कि महिला सुरक्षा के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र एक गेम चेंजर की भूमिका निभाएगा। उन्होनें कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि कुशीनगर का हर गली मोहल्ला सीसी टीवी कैमरे से पूरी तरह लैस हो। 
सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि चौराहे पर कैमरे लगाए जाने से अपराध पर नियंत्रण होगा और अपराधों में कमी आएगी।अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पर्यटन की दृष्टि से सुरक्षा के दृष्टिगत ऑपरेशन त्रिनेत्र का जनपद में सफल बनाया जाना जरूरी है। आने वाले दिनों में संभावित अंतरराष्ट्रीय उड़ानो के नियमित संचालन के दृष्टिगत सुरक्षा कारणों की जरूरत होगी। जिसके लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी।
पुलिस अधीक्षक धवल कुमार ने  कहा कि कुशीनगर जनपद के सीमावर्ती गाँवो में 54 सीसी टीवी कैमरे संचालित हैं। जो लाइव फीड दे रहे हैं। उन्होनें उपस्थित संभ्रांत लोगो, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानो से अनुरोध किया कि कम से कम 10 कैमरे प्रत्येक व्यक्ति लगावें। उन्होनें कहा कि हर मुख्य जगहों पर सीसी टीवी कैमरे व उसके मानिटरिंग से सुरक्षा का भाव पैदा होगा और उसका प्रभाव सकारात्मक होगा। उन्होंने कहा कि वैसे मुख्य चौराहे व घरों का सर्वे किया जाए जहां सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने है।अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पर्यटन की दृष्टि से सुरक्षा के दृष्टिगत ऑपरेशन त्रिनेत्र का जनपद में सफल बनाया जाना जरूरी है। उन्होनें कहा कि प्रयास करें कि 15 अगस्त तक सभी मुख्य चौराहों, घरों को सीसी टीवी कैमरे की जद में लाया जाए। 
यहा बताना जरूरी है कि कुशीनगर जनपद के सीमावर्ती गाँवों के 54 जगह, मुख्य स्थानों पर कैमरे लगाए जा चुके है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि यह अपर पुलिस महानिदेशक की पहल बहुत अच्छी है। उन्होंने ऑपरेशन त्रिनेत्र में नेत्र की तुलना शिवजी की तीसरी आंख से किया और कहा कि यह महाभारत के संजय की तरह घटनाओं का दृष्टांत बताएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे व उसकी मॉनिटरिंग समीप की पुलिस चौकी से किया जाएगा। गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, पूर्व विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि, संभ्रांत जन, डॉक्टर्स, व्यापारी आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

🔴 एडीजी ने किया चौराहों का निरीक्षण 

बैठक पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक ने कसया के विभिन्न चौराहों का निरीक्षण किया व उन चौराहों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बारे में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता भी की।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here