कटहल के विवाद मे सब्जी कारोबारी की हत्या - Yugandhar Times

Breaking

Friday, May 26, 2023

कटहल के विवाद मे सब्जी कारोबारी की हत्या

🔴आधा दर्जन हमलावर पीकअप से पहुचकर कटहल तोडवा रहे सब्जी कारोबारी पर किया हमला

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बरियापट्टी गांव में कटहल खरीदने की बात पर दो खरीददारों के बीच गुरुवार की शाम विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष की ओर से पिकअप से आए आधा दर्जन लोगों ने दुसरे पक्ष के सब्जी कारोबारी पर हमला कर पीट-पीट कर  मार डाला। घटनास्थल पर मौजूद उसका भाई और दो बेटे बचाव में पहुंचे तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया।  जानकारी होने पर ग्रामीण पहुंचे, तब तक हमलावर पिकअप से भाग निकले, हालांकि, उनमें एक आरोपी ग्रामीणों के हाथ लग गया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की। सभी घायलों को दुदही सीएचसी लाया गया। यहां मृतक के भाई और पकड़े गए आरोपी की हालत गंभीर बताकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि दोनों बेटों को इलाज के बाद दुदही सीएचसी से घर भेज दिया गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुचें तमकुहीराज सीओ ने घटना का  जायजा लिया। मृतक सब्जी कारोबारी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। गांव में छह थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 

🔴 क्या है मामला 

बताया जा रहा है कि विशुनपुर बरियापट्टी गांव के निवासी गामा यादव का बहपुरवा टोला में बगीचा है। उसमें कटहल का पेड़ है। गामा एक माह पहले बतरौली धुरखड़वा के कुछ व्यापारियों के साथ कटहल का फल 12 हजार रुपये में बेच दिए थे, लेकिन कटहल काटने व्यापारी नहीं आ रहे थे। इस वजह से गामा यादव ने विशुनपुर बरियापट्टी निवासी बृजेश चौहान को आठ हजार रुपये में बेच दिया। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे 35 वर्षीय बृजेश चौैैहान  अपने 30 वर्षीय भाई संदीप, 14 वर्षीय पुत्र अनुज  और 12 वर्षीय कविदेव  के साथ कटहल तोडवा रहे थे। आरोप है कि तकरीबन चार बजे लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहले खरीदने वाला व्यापारी पिकअप से पहुंचा और चारों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बृजेश को पीट-पीट कर मार डाला, जबकि संदीप, अनुज और कविदेव को घायल कर दिया और कटहल का फल पिकअप में लादकर लेते गए। 

🔴 एक आरोपी धराया

घटना की जानकारी व शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक पिकअप लेकर आरोपी भाग निकले थे जबकि एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने सभी घायलों को दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टर ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि संदीप और पकडे गये एक आरोपी की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अनुज और कविदेव को हल्की चोट आई थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी होने पर सीओ जितेंद्र सिंह कालरा के अलावा सेवरही, तुर्कपट्टी, तमकुहीराज के थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। घटनास्थल पर बरवापट्टी, विशुनपुरा, कुबेरस्थान की पुलिस भी तैनात की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने ग्रामीणों को भी समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने  चौबीस घंटे के अंदर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। 

🔴 एसपी बोले

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।

      मृतक बृजेश 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here