🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र खोटही गांव में रविवार की देर रात पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई । मृतक का शव गांव के ही करबला टोला कब्रिस्तान के समीप खून से लतपथ मिला। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर और सीओ मौके पर पहुचे। पुलिस ने घटनास्थल पर ही पूरे मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। एसपी धवल जायसवाल ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली और थानेदार को आवश्यक निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही गांव के निवासी पूर्व प्रधान 55 वर्षीय रामहरख यादव पुत्र स्व. फागू यादव का शव गांव के करबला टोला के कब्रिस्तान के पास खून से लतपथ पड़ा हुआ था। इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग कब्रिस्तान की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान वहां आसपास गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए। वहीं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। गांव में अचानक इतनी बड़ी घटना हो जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इतना ही नहीं गांव के लोग काफी डरे हुए हैं। पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की तो किसी ने भी अपना मुंह नहीं खोला। पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है। मृतक के पुत्र संतोष यादव की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद सहित छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व ग्राम प्रधान रामहरख यादव की हत्या के विरोध में सोमवार को सुबह घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कप्तानगंज-नौरंगिया मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीएम कप्तानगंज मोहम्मद जफर व सीओ खड्डा संदीप वर्मा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो समझाने-बुझाने में जुट गए पर ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीण एसपी व डीएम को मौके पर बुलाने जिद्द पर अडिग रहे हैं। उधर मृतक के पुत्र संतोष के तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सहित पांच नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
🔴 क्या है मामलापूर्व प्रधान देर शाम करीब सात बजे बाइक से निमंत्रण में गए थे। गांव के ही चैती टोला निवासी रामेश्वर कुशवाहा की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद देर रात अकेले ही घर के लिए चले। रात करीब 11 बजे करबला टोला के समीप सड़क पर उनका शव खून से लथपथ पड़ा देख राहगीरों ने नजदीक स्थत खोटही चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने शव की पहचान कर घटना की जानकारी स्वजन व उच्चाधिकारियों को दी। हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों में चीख-पुकार मच गई। गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। कुछ ही समय में एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। कई थानों की पुलिस तथा डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम भी आ गई। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्यारों की तलाश में जगह-जगह जांच शुरू हो गई। सुबह घटना के विरोध में स्वजन व गांव के लोगों ने केरवनिया के सामने कप्तानगंज-नौरंगिया मार्ग को जाम कर दिया। एसडीएम कप्तानगंज मोहम्मद जफर, सीओ खड्डा संदीप वर्मा जाम किए लोगों को समझाने में जुट गए।
🔴पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम देने का आरोप
बड़े बेटे संतोष यादव ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए गांव के ही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वैद्यनाथ साहनी व उनके भाई ओमप्रकाश साहनी निवासी खोटही टोला देवीपुर तथा बबलू मौर्य निवासी खोटही टोला परसिया, अमरचंद गुप्त निवासी खोटही टोला चैती थाना रामकोला व अंजुम आरिफ निवासी छितौनी थाना पनियहवा व अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। मृतक के चार बेटे हैं। बड़े बेटे की शादी हो गई है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर वैद्यनाथ, ओमप्रकाश, बबलू मौर्य व अंजूम आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment