लेखपाल को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकडा - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 28, 2023

लेखपाल को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकडा

🔴 एंटी करप्शन टीम ने रामकोला थाने में दर्ज कराया लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा

 🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के बरवा महदेवा गांव के लेखपाल द्वारा जमीन के पैमाइश करने के नाम पर दस हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने रंगे हाथ दबोचा। को धारा 24 के तहत जमीन की पैमाइश के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। यह टीम शिकायतकर्ता के शिकायत पर पहुंची हुई थी जब लेखपाल शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे तभी टीम ने रंगे हाथ दबोचा लिया। लेखपाल के खिलाफ रामकोला थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ है।

काबिलेगौर है कि रामकोला कस्बे के निवासी विजय तिवारी की जमीन बरवा महादेवा गांव में है। विजय ने बताया कि अपनी जमीन का धारा-24 कराने के लिए वह काफी परेशान थे। उन्होंने हलका लेखपाल से कई बार संपर्क किया और अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए आग्रह किया, लेकिन लेखपाल सुरेश शर्मा पैसे की मांग करते रहे। पीड़ित विजय तिवारी की काफी भागदौड़ के बाद लेखपाल से दस हजार रुपये में जमीन की पैमाइश का सौदा तय हुआ। उसके बाद विजय तिवारी ने गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम के सीओ नरेश कुमार से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। सीओ ने एक टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व निरीक्षक शिव मनोहर यादव कर रहे थे। उनके साथ उदय प्रताप सिंह, संतोष दीक्षित, विजय नारायन प्रधान, नीरज सिंह, चंद्रभान मिश्रा, शैलेश सिंह, रूपेश कुमार सिंह, पंकज मौर्य, चंद्रभान मौर्य और दिलीप कुमार ने विजय तिवारी से संपर्क किया। 

एंटी करप्शन की टीम ने जनपद में आने पर विजय तिवारी द्वारा बताए गए अपने घर के पास पहुंची । टीम सादे कपड़े में थी, जब लेखपाल सुरेश शर्मा ने विजय तिवारी से दस हजार रुपये लिया तो टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम लेखपाल को रामकोला थाने ले आई। यहां लेखपाल के खिलाफ रामकोला थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया। 

इस संबंध में निरीक्षक शिव मनोहर यादव ने बताया कि लेखपाल को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। इसकी सूचना जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here