वाहन चोर गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढे - Yugandhar Times

Breaking

Monday, April 24, 2023

वाहन चोर गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढे

🔴यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर बाइकों का तोडते थे लाॅक

🔴 चोरो के पास से पुलिस ने बरामद किए छह बाइक

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के सेवरही थाने की पुलिस ने सोमवार को वाहन चोर गैंग के 4 सदस्यों को पकड़ने का दावा किया है। पकड़े गये चोरो के पास से पुलिस ने चोरी कि 6 बाइक  बरामद की है।पुलिस की माने तो शातिर चोर अपनी चोरी की ट्रेनिंग यूट्यूब से ली थी और गाड़ियों का लाक उसी तरह से तोडकर बाइक लेकर  फरार हो जाते। बाद में उसे बिहार प्रांत में बेच देते थे। पुलिस के हत्थे चढे गैंग के चार सदस्यों मे से दो कुशीनगर जनपद के और दो पडोसी राज्य बिहार  युवक बताये जाते है। 

तमकुहीराज क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कालरा ने सोमवार को अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि  पुलिस ने चार वाहन चोरों को पकड़ा है जिनकी उम्र 21 साल से 26 साल के बीच है।  सीओ  ने बताया की बिहार पश्चिमी चंपारण जिले के ठकरहा थाना क्षेत्र का रहने वाला दिलीप शाह अपने इलाके के अफरोज और कुशीनगर जिले के राजू निषाद व अशोक से  मिलकर बैंक व व्यपारिक संस्थान सहित आवासीय इलाकों में खड़े वाहनों की रेकी करते थे। इसके बाद बाइकों को लाॅक तोडने के लिए पहले यूट्यूब पर सीखते थे और फिर घटना को अंजाम देते थे। इसके बाद चोरी की गाड़ियों को बिहार ले जाकर बेच देते है। सीओ कालरा के मुताबिक इलाके में हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस इनकी तलाश कर रही थी और मुखबिर की सूचना पर बीते रविवार की रात करीब 10 बजे पुलिस ने इनको धर दबोचा। पूछताछ में इन चोरो ने यूट्यूब की मदद से चोरी सीखने की बात स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 6 बाइक बरामद किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here