🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
प्रयागराज । गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ पर तीन बदमाशों ने तबातोड फायरिंग की है. अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर आए थे। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने दोनो हाथ उप्र करके खुद को सरेंडर कर दिया है।
काबिलेगौर है कि अतीक अहमद और अशरफ दोनो पुलिस की कस्टडी में थे। पुलिस टीम ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर शनिवार को कई जगहों पर छापेमारी की थी। पुलिस टीम ने शहर के चकिया, कसारी मसारी और पीपल गांव इलाके में छापेमारी की थी. अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था. इससे पहले अतीक का बेटा असद अहमद 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया था, इसके साथ यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी मार गिराया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कसारी मसारी इलाके में दो पिस्टल और 58 कारतूस बरामद किए थे. इसके साथ ही एक पिस्टल विदेशी और एक इंडियन भी थी. बरामद हुए 58 कारतूस में पांच पाकिस्तानी हैं। कसारी मसारी इलाके में अतीक और अशरफ की निशानदेही पर ही ये हथियार बरामद हुए हैं।
🔴 कनपट्टी पर सटाकर मारी गोलीउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई डबल मर्डर की घटना ने यूपी पुलिस की चौकसी पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अस्पताल कैंपस में भारी सुरक्षा के बीच सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है वह अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल जिस तरह से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या का वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि शूटर्स प्रोफेशनल थे और वह पत्रकारों की भीड़ में शामिल हुए थे. अस्पताल में जाने के दौरान अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ पत्रकारों से बातचीत कर रहा था इसी दौरान एक शख्स ने अचानक अतीक अहमद के कनपटी पर पिस्टल सटा दी और उसके बाद देखते ही फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग की घटना के दौरान पूरे कैंपस में अंधेरा छा गया था अंधाधुंध फायरिंग की इस घटना में अतीक और उसका भाई अशरफ दोनों मौके पर ही ढेर हो गए. दोनों भाईयों की हत्या करने वाले तीन शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शूटर्स ने हाथ उठाकर सरेंडर भी कर दिया था. पुलिस सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अतीक और अशरफ पर दस राउंड फायरिंग की गई है।
🔴 योगी सरकार कै मंत्री बोले
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है।
No comments:
Post a Comment