शिक्षा के अग्रदूत थे स्वर्गीय पं. अनिरुद्ध शुक्ल - श्रीनिवास - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, March 21, 2023

शिक्षा के अग्रदूत थे स्वर्गीय पं. अनिरुद्ध शुक्ल - श्रीनिवास

🔴शिक्षाविद् पंडित अनिरुद्ध शुक्ला के 83 वी जयन्ती पर आयोजित समारोह

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय संरक्षण श्रीनिवास शुक्ल ने पण्डित अनिरुद्ध शुक्ल को माध्यमिक शिक्षा का अग्रदूत बताते हुए कहा कि वह आजीवन शिक्षक और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनिरुद्ध शुक्ल का अतुल्य योगदान रहा है वह शिक्षा का अलख जगाते हुए कई विद्यालयों की स्थापना किये। 

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय संरक्षण श्रीनिवास शुक्ल मंगलवार को मंसाछापर स्थित नेहरू इण्टरमीडिएट कालेज मे शिक्षाविद् पंडित अनिरुद्ध शुक्ला के 83 वी जयन्ती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पं. अनिरुद्ध शुक्ल संबंधों के बेमिसाल निर्वाहनकर्ता थे। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ पीढ़ी के निर्माण में श्री शुक्ल के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ममता मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्व0 पं0 श्री शुक्ल ने जो योगदान दिया है और अपने समकालीन दौर में संस्कारयुक्त बच्चों की अच्छी शिक्षा देने की दिशा में अनुकरणीय कार्य किया है। वह न सिर्फ अविभाज्य देवरिया-कुशीनगर जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया वरन छात्रों को बेहतर शिक्षा दिलाने में महती भूमिका निभायी। मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संरक्षक शिवाकांत ओझा ने पं0 शुक्ल के साथ बिताए समय का संस्मरण सुनाया। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार विनय राय, प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेशीय मंत्री रविन्द्र त्रिपाठी, डीआईओएस रविन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, विष्णु प्रभाकर मिश्र, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मणि त्रिपाठी. हनुमान इंटर कालेज के प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, प्रख्यात लोकगीत गायक रामदरश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक एवं स्व. शुक्ल के सुपुत्र व हनुमान इंटर कालेज , पडरौना के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने जहां सभी आगन्तुको का स्वागत किया वही विद्यालय के प्रबंधक डॉ विजय दत्त शुक्ल व प्रधानाचार्य डाॅ. संदीप कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हनुमान इण्टरमीडिएट कालेज के प्रवक्ता राकेश पाण्डेय ने किया।

🔴 किया गया सम्मानित

कार्यक्रम मे शिक्षा, चिकित्सा ,पत्रकारिता, समाजसेवा, महिला  सशक्तिकरण के अलावा सेवानिवृत्ति शिक्षक, सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र - छात्राओ व विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले लोगो को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here