🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सूबे के आगरा, वाराणसी व प्रयागराज की तर्ज पर अब तथागत की धरती कुशीनगर में भी पर्यटन थाना होगा। पुलिस महकमे ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन की पहल पर राज्यपाल ने बुद्धनगरी मे पर्यटन थाना खोलने की स्वीकृति दे दी।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चालू वर्ष में ही पर्यटन थाना सक्रिय हो जाएगा। कुशीनगर में खुलने वाला यह 20वां थाना होगा। अब तक सक्रिय पर्यटक पुलिस में यहां पांच वायरलेस सेट, पांच महिला व 10 पुरुष आरक्षी तैनात हैं। इन पुलिसकर्मियों के लिए पांच बाइक है। आवश्यकता पड़ने पर यह कुशीनगर चौकी पुलिस के चार पहिया वाहन का प्रयोग करते हैं। समय-समय पर इन्हें जिला मुख्यालय बुला विशेष प्रशिक्षण के तहत अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
कहना न होगा कि बुद्धस्थली कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थलों में प्रसिद्ध स्थल है। यहां हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। इनकी सुरक्षा व मदद के लिए 17 अक्टूबर 2017 को पर्यटक पुलिस की तैनाती की गई थी। इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आए, पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते पर्यटक पुलिस को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब को देखते हुए यहां पर्यटन थाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। राज्यपाल की अनुमति मिलने के साथ ही पर्यटन थाना खुलने का रास्ता साफ हो गया है।
🔴 पर्यटन थाने में यह होगा स्टाफ व वाहन
थाने में पांच उप-निरीक्षक,दस हेड कांस्टेबल, पन्द्रह महिला आरक्षी, पच्चीस पुरुष आरक्षी, दो चार पहिया वाहन, पन्द्रह बाइक होंगे।
🔴 पुलिस अधीक्षक बोले
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि शासन के निर्देश पर पर्यटन थाने से जुड़ा प्रस्ताव शासन को भेजा गया था,जिस पर राज्यपाल की ओर से थाना खोलने की सहमति दे दी गई है पर्यटन थाना खुलने से पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा का बेहतर ढंग से ख्याल रखा जा सकेगा। इससे पर्यटक व पर्यटन दोनों का लाभ होगा।
No comments:
Post a Comment