🔴 जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय पर कभी भी गिर सकती है शासन की गाज
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय पर भ्रष्टाचार के आरोप मे शासन द्वारा कभी भी कार्रवाई की जा सकती है। बताया जाता है कि डीपीओ अपने कार्यालय मे अपने खास कारिंदे के माध्यम से अवैध वसूली करवाते थे। जिलाधिकारी द्वारा कराये गये जांच मे अवैध वसूली कराने, कर्मचारियों का वेतन रोककर शोषण करने सहित कई गंभीर आरोप सही पाए गए हैं। सूत्र बताते है कि डीएम की रिपोर्ट को शासन ने गंभीरता से लिया है।
गौरतलब है कि कुशीनगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शैलेंद्र कुमार राय के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली थीं। शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ को जांच सौंपी थी। सीडीओ ने एसडीएम कप्तानगंज और परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की संयुक्त टीम बनाकर डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय पर लगे सभी आरोपों की जांच कराई थी। जांच में सारे आरोप सही पाए गए। सिर्फ आंगनबाड़ी की भर्ती में धनउगाही से संबंधित आरोप की पुष्टि नहीं होेने से जांच नहीं की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम श्री लिंगम ने डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय समेत अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को अपनी संस्तुति के साथ रिपोर्ट भेज दी है। डीएम की सिफारिश व रिपोर्ट के आधार पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपी डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय और उनके सहयोगी कई सीडीपीओ पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
🔴 क्या है मामला
कहना न होगा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय बाहरी व्यक्ति को दफ्तर में बैठाकर वसूली कराते थे। डीपीओ शैलेंद्र के खिलाफ शिकायत की गई थी कि वे डीपीओ कार्यालय में अनाधिकृत रूप से जयप्रकाश उर्फ पप्पू नाम के व्यक्ति को कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर रखकर अवैध वसूली कराते हैं और उसे आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ रखा है। इसके अलावा करीबी सीडीपीओ सुकरौली मुहम्मद कयूम को खड्डा का अतिरिक्त प्रभार देकर वहां एक बाहरी महिला को अनधिकृत तरीके से कार्यालय में बैठाकर अवैध वसूली कराने, कार्यालय न आने के बाद भी सीडीपीओ कप्तानगंज रोमा सिंह को नियमित वेतन देने, ग्राम पंचायत बरवा रतनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कई वर्षों से पोषाहार का वितरण न होने के बाद भी पोषाहार का आवंटन दिखाना और कई सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं का मनमाने तरीके से वेतन रोककर डीपीओ शैलेन्द्र राय शोषण करते हैं। सीडीओ के जांच में शैलेन्द्र राय पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई है।
No comments:
Post a Comment