महिला अधिवक्ता ने लेखपाल और दरोगा पर लगाया बदसलूकी का आरोप - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, August 6, 2022

महिला अधिवक्ता ने लेखपाल और दरोगा पर लगाया बदसलूकी का आरोप

🔴अधिवक्ता ने एसडीएम व बार काउंसिल के अध्यक्ष को दिया शिकायती पत्र

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। लेखपाल व दरोगा द्वारा एक महिला अधिवक्ता व उनके  परिजनों के साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला अधिवक्ता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत जिले के बार काउंसिल के अध्यक्ष व एसडीएम कसया को देकर कार्यवाही की मांग की है। 

काविलेगौर है कि जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या-22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर डुमरी (सूखा टोला) निवासिनी सुमन सिह अधिवक्ता ने एसडीएम कसया व बार काउंसिल के अध्यक्ष को दिये गये अपने  शिकायती पत्र मे कहा है कि हल्का लेखपाल राजन मिश्रा व एसआई रवि भूषण राय ने उनके और उनके परिवारजनों के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किये है। महिला ने एक वीडियो जारी कर घटना की पुष्टि भी की है। तहसील दिवस में अधिवक्ता द्वारा दी गई पत्र देकर कहा गया है कि  संतोष व राम मिलन नामक व्यक्ति से उनका जमीनी विवाद चल रहा है। वह अपना मकान बनवा रही है उस जमीन को लेखपाल राजन मिश्रा द्वारा नवीन परती बता कर मुझे अपने चैम्बर में बुलाया गया और कहा गया कि मकान का छत लगवाना है तो पचास हजार रुपये देना होगा। पैसा देने मे मेरे असमर्थता जाहिर करने पर लेखपाल ने छत का लिंटर नही होने देने की धमकी दी और सटरिंग हटा लेने को कहा गया। अधिवक्ता ने अपने शिकायती पत्र मे आगे कहा है कि उसी दिन रात्रि को 10 बजकर 15 मिनट  शराब पीकर लेखपाल राजन मिश्रा, दरोगा रवि भूषण राय व दो पुलिस कर्मी बिना महिला पुलिस के मेरे घर  आए और उनके व उनके माता के साथ अभद्र व्यवहार व बदसलूकी करने लगे। इस दौरान धमकी देते हुए लेखपाल ने कहा कि तुमसे पैसा मांगा गया था तुमने नहीं दिया इसलिए तुम्हारे खिलाफ मुकदमा हुआ है। बाकी सबने दिया है इसलिए उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ है। घटना का वीडियो भी बना है। सुमन ने बताया कि निवेदन के बाद भी वे लोग करीब 20 मिनट तक धमकी देते रहे। दरोगा रवि भूषण राय ने धमकाया कि मकान से सटरिंग उतार लो नहीं तो तुम लोगों के साथ बहुत बुरा होगा। पीड़ित अधिवक्ता ने यह भी कहा है कि 6 अगस्त 2022 को सुबह न्यायालय जाते समय रास्ते में उनके विपक्षी संतोष व राम मिलन ने विडियो डिलीट करने की चेतावनी देते हुए उनका कालर पकड़ लिया और बदसलूकी करने लगे। उनके द्वारा शोर मचाने पर वह दोनो लोग भाग गये। पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए परिवार की जान माल कु सुरक्षा की गुहार लगायी  है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here