दो करोड़ रुपये के कफ सिरफ के साथ चार गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, August 7, 2022

दो करोड़ रुपये के कफ सिरफ के साथ चार गिरफ्तार

🔴 कुशीनगर के हेतिमपुर टोल प्लाजा पर पकड़ी गईं हैं ट्रक

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर ।आगरा से ट्रक द्वारा अवैध तरीके से ट्रक द्वारा आगरा से बंगाल सहित अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा कफ सिरप और दवाओं की बड़ी खेप कुशीनगर के हेतिमपुर टोल प्लाजा पर पकड़ी गईं हैं इन दवाओं की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक औषधि प्रशासन विभाग की टीम को सूचना मिली कि आगरा से ट्रक द्वारा दवाओं की बड़ी खेप गोरखपुर के रास्ते बंगाल व अन्य स्थानों पर भेजी जा रही है। लखनऊ में औषधि प्रशासन की टीम को ट्रकों को पकड़ने के लिए लगा दिया गया। गोरखपुर और संतकबीर नगर जनपद की सीमा पर एक ट्रक दवा जब्त की गई। यहीं पता चला कि गोरखपुर गीडा के सेक्टर 15 में नशे में इस्तेमाल करने के लिए बड़ी मात्रा में कफ सिरप रखा जा रहा है।

🔴 गीडा में बड़ी मात्रा में मिले सिरप के गत्ते

औषधि प्रशासन की टीम ने एसडीएम सहजनवां के नेतृत्व में गीडा के सेक्टर 15 में छापा मारा। यहां एक गोदाम के बाहर खड़े ट्रक में सिरप से भरे गत्ते रखे जा रहे थे। टीम ने गोदाम की जांच की तो वहां से तीन सौ गत्ते में अबाट कंपनी का कफ सिरप मिला।

🔴  कुशीनगर में भी पकड़ा गया सिरप

टीम ने गोला थाना क्षेत्र के डाड़ी बाजार निवासी गोदाम मालिक ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र श्रीशचंद गुप्ता को हिरासत में ले लिया। यहां पता चला कि छापेमारी की सूचना पर बड़ी मात्रा में सिरप कुशीनगर की ओर कंटेनर से भेजा गया है। टीम ने कुशीनगर पुलिस से संपर्क कर हेतिमपुर टोल प्लाजा पर सिरप से भरा कंटेनर जब्त कर लिया। एसडीएम ने बताया कि तीन ट्रकों से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की दवाएं मिली हैं। दवाओं का नमूना लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है। हेतिमपुर टोल प्लाजा और गीडा से जब्त ट्रकों को गीडा थाने में खड़ा करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here